मुजफ्फरपुर के गांवों में परिसंवाद

मुजफ्फरपुर के गांवों में परिसंवाद

मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि।

जयप्रकाश प्रभावती मुसहरी प्रवास स्वर्ण जयंती संवाद पदयात्रा के दूसरे दिन यात्री टोली विभिन्न तरह के प्ला कार्ड का प्रदर्शन करते हुए विचारोत्तेजक नारा लगाते हुए जलालपुर, माधोपुर, बैकठपुर, बिन्दा,द्वारिकानगर होते हुए नरौली सेन मध्य विद्यालय पहुंची। साथ में ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ जेपी और प्रभावती जी की सजी हुई गाड़ी पर क्रांतिकारी गीत चलाया जा रहा था। यात्री दल सुरेंद्र कुमार, अध्यक्ष मुजफ्फरपुर विकास मंडल की अगुवाई में चल रही थी। दल में जगन्नाथ पांडेय , मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार, राजगीर कुमार, जगदीश मांझी, मुन्नी देवी, वसुंधरा सिंह,राजकुमार सहनी,मन्नू कुमार, तेतर मांझी, गोकुल प्रसाद, अनिकेत हेम्ब्रम, विजय कुमार टुड्डू,हैदर अली, प्रकाश कुमार,राजन कुमार, सत्यप्रकाश, शामिल थे। जगह जगह पर गांव की टोली स्वागत करने के लिए एक गांव से दूसरे गांवों की ओर पदयात्रियों के साथ थे। माधोपुर में शिवम कुमार, रविकुमार त्रिवेदी, उपेन्द्र तिवारी, टुनटुन जी, उमाशंकर तिवारी आदि लोग यात्री दल में शामिल हुए। सलहा में भुवनेश्वर ठाकुर,अजय कुमार मिश्रा, अशोक मिश्रा शामिल हुए। बिन्दा ढाला पर भोला महतो की अगुवाई में जेपी विचार मंच के दर्जनों कार्यकर्ता ने पदयात्रियों का स्वागत फूल माला से किया और पदयात्रा में शामिल हुए। यात्री दल ने माधोपुर, बैकठपुर और सलहा में सामुदायिक बैठक कर समुदाय की स्थिति परिस्थितियों पर चर्चा की।