फिलिस्तीन में नरसंहार के खिलाफ मार्च

फिलिस्तीन में नरसंहार के खिलाफ मार्च

मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि।

फिलिस्तीन की निर्दोष जनता का इजराइल द्वारा जारी नरसंहार के खिलाफ तथा “फिलिस्तीनियों के खिलाफ हमले रोको’ की मांग को लेकर आज 1 नवम्बर 2023 को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट )की मुजफ्फरपुर जिला कमिटी की ओर से जुलूस निकाल कर कल्याणी चौक पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्यहू एवं उसके साम्राज्यवादी सहयोगी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का पुतला फूंका गया। जुलूस मोतीझील स्थित जिला कार्यालय से निकला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कल्याणी चौक पर पहुंचा जहां पुतला दहन के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के मुजफ्फरपुर जिला सचिव अर्जुन कुमार ने कहा “गजा (फिलिस्तीन) में युद्ध रोकने की दुनियाभर के लोगों की राय को नजरअंदाज करते हुए अमेरिका और अन्य साम्राज्यवादी ताकतों के समर्थन से जायोनिस्ट इजराइल द्वारा रोजाना सैकड़ों बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की हत्याएं, उनके घरों, आवासों, अस्पतालों और सामानों की बर्बादी तथा पानी, भोजन, बिजली और दवाइयों की नाकेबंदी हिटलर के नरसंहार की भयावहता की याद दिलाती है। गजा में युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा लाये गये प्रस्ताव को अपनाने के दौरान भारतीयों की पारम्परिक आजादी और शांतिपसंद साम्राज्यवाद विरोधी रुख को पैरों तले कुचलते हुए और अमेरिकी साम्राज्यवाद तथा उसके सहयोगियों का पक्ष लेते हुए भारत सरकार ने इस पर मतदान करने से इनकार कर दिया। यह फिर से साबित करता है कि अमेरिकी साम्राज्यवाद के साथ भारत सरकार का कितना घनिष्ठ रिश्ता है।हम देश के तमाम नेक इरादे वाले लोगों का आह्वान करते हैं कि वे गजा पर इजरायल के भयानक हमले और वहां हो रही बर्बादी के खिलाफ दृढ़ता से खड़े हों और संयुक्त राष्ट्र में भारत के रुख की निंदा करें।
सभा को पार्टी के जिला कमिटी सदस्य नरेश राम, मोहम्मद इदरीश, विपिन कुमार ठाकुर, आशुतोष कुमार, कुमोद राम, विजय कुमार, माधव भगत, वैद्यनाथ पंडित, प्रेमकुमार राम, उदय झा, विनय साह, मिथिलेश कुमार, शिव कुमार आदि ने संबोधित किया।p