‘महात्मा गांधी का अहिंसा और स्वदेशी का संदेश आज भी प्रासंगिक’

‘महात्मा गांधी का अहिंसा और स्वदेशी का संदेश आज भी प्रासंगिक’

बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर

राष्ट्र की दो महान विभूतियों महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांधी के योगदान को विस्मृति नहीं किया जा सकता उनका न सिर्फ राजनीति बल्कि समाज के सभी क्षेत्रों में अप्रतिम योगदान रहा है। तत्कालीन दौर में उनके द्वारा दिए गए संदेश अंहिसा और स्वदेशी निश्चित तौर पर आज भी प्रासंगिक है । उनके द्वारा दिए गए दर्शन , नारी उत्थान की बाते, स्वच्छता और उनके संदेश को संविधान के नीति निदेशक तत्व के रूप में अंगीकृत किया गया।शास्त्री जी की देश के तत्कालीन परिस्थिति के अनुरूप सोच निश्चित रूप से उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है।उनका जय जवान जय किसान का नारा आज भी सटीक है। सभी क्षेत्रों में दोनों सशक्त हस्ताक्षर के रूप में हमारे बीच रहे। उनकी नीतियों और संदेशों का अनुसरण कर ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दी सकती है। इस अवसर पर एसपी अरविंद प्रताप ने भी उनके योगदान को स्मारित किया। मौके पर एडीएम आपदा ,पीजीआरओ ,जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।