स्मार्ट प्री-पेड मीटर इंस्टालेशन में मुजफ्फरपुर तिरहुत प्रमंडल का प्रथम जिला घोषित

स्मार्ट प्री-पेड मीटर इंस्टालेशन में मुजफ्फरपुर तिरहुत प्रमंडल का प्रथम जिला घोषित

बदलाव प्रतिनिधि /मुजफ्फरपुर

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मुजफ्फरपुर (शहरी-1) को नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कम्पनी लिमिटेड का प्रथम स्मार्ट प्रीपेड मीटर अच्छादित प्रमंडल का घोषणा कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में किया गया, जिसमें अध्यक्ष -सह- सी.एम.डी. -सह- प्रधान सचिव, उर्जा विभाग श्री संजीव हंस, प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोपाल मीना, प्रमंडलीय निदेशक, नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कम्पनी लिमिटेड आदित्य प्रकाश, जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप, नगर आयुक्त नवीन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर का सफलता पूर्वक उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं ने भी फिड बैक दिया। उन्होंने बताया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अन्य अच्छे चीजों की तरह शुरू-शुरू में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अब समाज के सभी वर्गों के द्वारा इसकी स्वीकृति मिल गई है। न सिर्फ यह पर्यावरण मित्र की भांति कार्य कर रहा है, बल्कि इसमें समय की बचत, उर्जा की आवश्यकतानुसार खपत तथा इसमें कांफी लचीलापन भी है। एम.डी. नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कम्पनी लिमिटेड आदित्य प्रकाश में अपने संबोधन में कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी का सभी योग्य उपभोक्ताओं के बीच निर्बाध रूप से बिजली लगाने का सपना को साकार किया गया। मुजफ्फरपुर राज्य का पहला जिला बना है, जहां शहरी क्षेत्र-1 में शत-प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन कर लिया गया है, जिसकी स्वघोषणा आज उपभोक्ताओं द्वारा किया गया है। अधीक्षण अभियंता, पंकज राकेश तथा इनकी पूरी विद्युतीय टीम को उन्होंने बधाई देते हुए कहा की काफी चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करते हुए इस मुकाम पर आज पहुॅंचा है। जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार ने भी कहा कि काफी हर्ष की बात है, बिहार में प्रथम जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। मीडिया को भी उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा की सफलतापूर्वक शत-प्रतिशत अधिष्ठापन में मीडिया की अहम भूमिका रही है। आयुक्त महोदय गोपाल मीणा ने भी इस अभियान में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को सरकारी कार्यालयों में लगाकर रैण्डमली विपत्र यूनिट का रीडिंग किया गया। लोगों में विश्वास बढ़ा और इसे अंगीकृत किया। सी.एम.डी. -सह- अध्यक्ष संजीव हंस ने अपने संबोधन में कहा की बड़ी खुशी की बात है आज विद्युत की सारी टीम और दूसरी ओर उपभोक्ताओं की टीम दोनों में इस व्यवस्था को लेकर काफी उत्साह और खुशी का माहौल है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिष्ठापन का कार्य शुरू कर दिया गया है, वहां भी लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि इसमे काफी लचीलापन है। कितनी भी राशि से कहीं भी कभी भी रिचार्ज किया जा सकता है। पारदर्शिता और स्पष्टता के साथ विद्युत खपत और उसपर होने वाले व्यय की माॅनिटरिंग किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्युत प्रमंडल के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।