02 नवम्बर को गांधी मैदान में BJP हटाओ-देश बचाओ रैली

02 नवम्बर को गांधी मैदान में BJP हटाओ-देश बचाओ रैली

मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मुजफ्फरपुर जिला सम्मेलन पुरानी गुदरी रोड में का० तपेश्वर लाल विजेता नगर के का० तपन कुमार डे सभागार में सम्पन्न हुई। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा केन्द्र की मोदी सरकार के शासनकाल में गरीब मजदूरों की मुश्किलें बढ़ीं है। गरीबों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के केन्द्रीय आबंटन में लगातार कटौती किया गया है। गरीब मजदूर, छोटे-मझौले व्यापारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं। सरकार गरीब, मजदूर, किसान विरोधी तथा काॅरपोरेटपक्षी साबित हो चुकी है। इन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाजपा सरकार की नाकामी तथा वादाखिलाफी के खिलाफ आगामी 02 नवम्बर को गांधी मैदान पटना में भाजपा हटाओ-देश बचाओ नारे के साथ विराट रैली का आयोजन की है। इन्होंने पार्टी सदस्यों, हमदर्दों से पटना रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर वास रहित भूमिहीन परिवारों को 05 डीसमल जमीन देने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए मजदूरों का घर उजाड़े जाने के खिलाफ तथा शहर को नारकीय स्थिति से निजात दिलाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने तथा जलजमाव से निजात दिलाने के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। नगर सम्मेलन का आरंभ झंडोत्तोलन तथा शहीद वेदी पर माल्यार्पण से किया गया। सम्मेलन में कार्यप्रतिवेदन नगर सचिव रंजन महतो ने प्रस्तुत किया जो बहस के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता केदारनाथ गुप्ता तथा नवल किशोर पाण्डेय की अध्यक्षमंडली ने किया। नगर सम्मेलन को जिला सचिव रामकिशोर झा, राज्य परिषद् सदस्य शम्भू शरण ठाकुर, सहायक जिला सचिव चन्देश्वर प्रसाद चौधरी, जिला परिषद् सदस्य सुनील कुमार ठाकुर तथा महेश चौधरी आदि पार्टी नेता सम्बोधित किए। सम्मेलन में अगले सत्र के लिए 25 सदस्यीय नगर परिषद् का गठन किया गया। सर्वसम्मति से रंजन महतो नगर सचिव, सुनील कुमार ठाकुर तथा कन्हैया कुमार सहायक सचिव तथा नवल किशोर पाण्डेय कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए।