समाजवादी पार्टी में सुलह का फॉर्मूला तैयार !

समाजवादी पार्टी में सुलह का फॉर्मूला तैयार !

समाजवादी घराने में पिछले 24 घंटे से चल रहा घमासान खत्म हो रहा है । मुलायम सिंह यादव के आदेश के बाद अखिलेश और रामगोपाल का निलंबन वापस ले लिया गया है । ख़बर है कि अखिलेश के समर्थन में 200 विधायक और एमएलसी के आने के बाद मुलायम सिंह ने ये फैसला किया है साथ ही अखिलेश की शर्तें मानने को भी तैयार हो गए हैं ।जिसके मुताबिक शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना होगा और अमर सिंह को पार्टी से बाहर निकालने का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा सांसद धर्मेंद्र यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है । उसके बाद वही होगा जो अखिलेश चाहेंगे । यानी समाजवादी पार्टी पूरी तरह अखिलेश की हो जाएगी ।

One thought on “समाजवादी पार्टी में सुलह का फॉर्मूला तैयार !

  1. वर्षों पहले मिथिला के गोनूझा की एक कहानी पढी थी ।कहानी यह है कि गोनू झा अक्सर यह सोंचा करते थे कि वे कितने लोकप्रिय हैं इसका पता कैसे चलेगा ।जीवित रहने परक्षतो सभी उन्हें.सम्मान देते है ।मरने के बाद भी उन्हे ऐसासम्मान मिलेगा कि नही इसी की चिंता उन्हें सता रही थी ।इसी क्रम में एक आइडिया उनके मन मे आया कि क्यों न मरने का स्वांग कर प्रशंसक और विरोधी का पता कर लिया जाए ।एक दिन उन्होने अपने मर जाने का स्वांग कर ही दिया ।उनके मरने की खबर सुन लोग जुटने लगे ।कोई रोता तो कोई यह कहता कि अच्छा हुआ जो इससे पिंडछूट।यह सब सुनने के बाद राम राम कह गोनू झा जी उठे ।अपने पराये की पहचान हो गयी ।कुछ यूपी वाले इसी घटना कीक्षतरह ।

Comments are closed.