मुजफ्फरपुर में नदी में डूबने से युवक की मौत

मुजफ्फरपुर में नदी में डूबने से युवक की मौत

बदलाव प्रतिनिधि/मुजफ्फरपुर

मंगलवार को अहियापुर इलाके में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान 20 वर्षीय तुलसी कुमार की मौत डूबने से हो गई। शाम में शव को तलाशने में हो रही कठिनाई को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई ।लेकिन पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश पनपने लगा। वही गुरुवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी में शव उपलता दिखाई दिया तो स्थानीय लोगों ने शव को गंडक नदी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशितों ने मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की मांग को लेकर पुलिस लाइन चौक के समीप बैरिया जीरोमाइल मार्ग पर शव रख कर आवागमन बाधित कर दिया। मृतक की पहचान पुलिस लाइन निवासी ठगन माझी के 20 वर्षीय पुत्र तुलसी कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान अहियापुर पुलिस जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश करते रहे लेकिन लोग मांग को लेकर अरे रहे। करीब तीन घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही और प्रशासन मुख्य दर्शक बने रहे।