मुजफ्फरपुर में अब ऑटो वालों की खैर नहीं, डीएसपी साहब का फरमान जरूर पढ़ लें

मुजफ्फरपुर में अब ऑटो वालों की खैर नहीं, डीएसपी साहब का फरमान जरूर पढ़ लें

बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर।सड़क पर बेतरीब तरीके से ऑटो टेंपो लगाने वालों पर होंगी करवाई। यही नहीं सड़क को अतिक्रमण कर ठेला टेंपो एवं दुकान लगाने वाले को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध करवाई होगी। उक्त बातें यातायात के डीएसपी ने मंगलवार को अहियापुर शहीद भगत सिंह चौक जीरो माइल पर पहुंचे और इसका चौतरफा निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर बेतरीब तरीके से लगाए गए दर्जनभर ऑटो को जप्त कर थाना ले गए। वही एक कर को लाल बत्ती का अनुपालन नहीं करने पर ऑन स्पॉट फाइन किया। डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि जीरोमाइल पर जाम की एक बड़ी समस्या है। इससे निपटना है। इसके लिए विगत सप्ताह अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। वही वही सुधा डेयरी के पीछे एवं बाजार समिति के निकट तत्काल दो जगह ऑटो पड़ाव स्थल चयनित किया गया है। जहां ऑटो लगाना और खोलना है। इधर सीतामढ़ी मार्ग में जाने वाले ऑटो टेंपो पार्किंग स्थल को जल्द ही चयनित किया जाएगा। इस बीच सड़क छोड़ कर किनारे में लगाना है। उधर ऑटो संघ के अध्यक्ष और अनु ने बताया कि बाजार समिति के निकट ऑटो टेंपो पड़ाव स्थल अभी अंडर डेवलपमेंट में है। सुधा डेरी के पीछे ऑटो लगाया जा रहा है। इसके साथ ही ऑटो टेंपो अभी जहां से भी संचालित किया जाता है वह सड़क छोड़कर ही लगाया जाता है। ऑटो टेंपो को पकड़ कर जुर्माना करना निष्पादन का तरीका नहीं है। इसके लिए प्रशासन विधिवत आटो टेंपो पड़ाव स्थल का शिमांकन कर सौप दें।इसके बाद ऑटो टेंपो अपने निर्धारित जगह से ही परिचालन किया जाएगा।

डीएसपी धीरज कुमार पहुंच कर कई जमीन मालिक एवं दुकानदार के साथ आटो टेंपो के इंचार्ज व चालकों से भी बात किया। इन सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क को बिल्कुल अतिक्रमण मुक्त बनाए रखना है। इसके बाद कुछ जमीन मालिक एवं दुकानदार ने सामने आकर अपनी दास्तान सुनाया। जिसमें ऑटो टेंपो को सामने लगाने से रोकने की बात कही। इसे लेकर कुछ जमीन मालिक एवं टेंपो इंचार्ज के बीच बक क्षक भी होने लगा। टेंपो इंचार्ज का कहना था कि इन लोगों द्वारा नाजायज तरीके से सरकार के जमीन पर दुकान लगवा कर वसूली किया जाता है। इस दुकान के कारण चौतरफा अतिक्रमण लगा रहता है इससे सभी को सबसे ज्यादा परेशानी है। हालांकि डीएसपी धीरज कुमार सभी को शांत कराते हुए कहा दोनों पक्ष का फरियादें सुनकर निष्पादन करने का आश्वासन दिया। यही नहीं डीएसपी धीरज कुमार ने यह भी कहा कि आप अपने सामने किसी भी अन्य ठेल टेंपो व दुकान को नहीं लगवाए। इसके साथ टेंपो इंचार्ज को भी चयनित पार्किंग स्थलों से ही आटो टेंपो परिचालन करने का निर्देश दिया।

उधर ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष ए आर अनु एवं अन्य सदस्य बताते हैं कि प्रशासन से विगत एक वर्षों से लगातार लिखित आवेदन देकर ऑटो पड़ाव स्थल की मांग किया जा रहा है। जहां पार्किंग स्थल को चिन्हित कर हमें घेराबंदी कर सौंपे जाए, लेकिन इस दिशा में प्रशासन सिर्फ खाना पूर्ति करती है। 29 अगस्त को जीरोमाइल चौक पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, लेकिन स्थिति अभी यथावत बनी है। अतिक्रमण हटाने के साथ फिर अपने अपने जगह पर दुकानें सज गए। इसका मुख्य कारण चालकों ने बताया कि जमीन मालिक अपने-अपने मार्केट के आगे दुकान लगवाते हैं और उसे वसूली करते हैं। जिसके कारण सड़क के किनारे खाली जगह नहीं रहता है। मजबूरी बस ऑटो टेंपो सड़क पर लगाना पड़ता है। यह ऑटो टेंपो सरकार को टैक्स भी देती है। इसके बाद इसे जगह नहीं दिया जाता है। ऊपर से जितनी कमाई सुबह से शाम तक नहीं होती उससे ज्यादा जुर्माना कर वसूल किया जाता है। ऑटो चालक सभी गरीब तपके के लोग हैं। प्रशासन के इस तरह के रवैया से उनका हाल दिनों-दिन दयनीय होता जा रहा है। इसका निदान प्रशासन अगर यथाशीघ्र नहीं करती है तो बाध्य होकर ऑटो संघ आंदोलन पर उतरेगी।