नव निर्मित बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का डीएम ने दिया निर्देश

नव निर्मित बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का डीएम ने दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि। 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी एवं पश्चिमी के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी, जिसमें विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित हुए। मतदान केन्द्र के युक्तिकरण के बाद नवनिर्मित बूथों पर विशेष रूप से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निदेश दिया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में निर्वाचक सूची के स्वास्थ्य से संबंधित सभी मानकों यथा निर्वाचक सूची लिंगानुपात 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का निर्वाचक सूची में पंजीकरण, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात इत्यादि पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। जिले में 18-19 वर्ष के निर्वाचकों की संख्या कुल निर्वाचकों का केवल 0.54 प्रतिशत है। उन्होंने निदेश दिया कि नव निर्वाचक 18-19 आयु वर्ग को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सभी माध्यमों का प्रयोग करें। विद्यालयों ,प्लस2 स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, कुशल युवा केन्द्र के संचालकों एवं प्रधानों के साथ बैठक करें। संस्थानों में फार्म-6 देकर उनसे भरे हुए प्रपत्र प्राप्त करें। उसके अतिरिक्त आॅगनबाड़ी सेविका, जीविका, आशा कार्यकर्ता को भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में शामिल करें। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम में विशेष रूप से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का काउन्टर/काॅर्नर रखें, जहां लोगों को अधिक से अधिक नाम जोड़ने की प्रक्रिया करें। विद्यालयों में कैम्पस एम्बेस्डर को सक्रिय करें। बूथ स्तर पर BAG (बूथ लेवल अवेयरनेश बूथ) का गठन कर इस अभियान को सक्रिय रूप से चलायें। बैठक में उप विकास आयुक्त, आशुतोष द्विवेदी, परीक्ष्यमान, आई.ए.एस. किसलय कुशवाहा, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार आदि उपस्थित थें।