बिहार की आर्थिक राजधानी में लुटेरों का ‘आतंक’

बिहार की आर्थिक राजधानी में लुटेरों का ‘आतंक’

बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर
एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने रिवाल्वर व चाकू की नोक पर गैस एजेंसी के एक कर्मचारी से लूटपाट कर रुपए से भरा 80 हजार नकदी लूटकर फरार हो गए। कर्मचारी ने वारदात की जानकारी तुरंत गैस एजेंसी मालिक को दी। साथ ही सूचना पर पहुंची बोचहा पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
घटना मुरादपुर चौक स्थित समृद्धि इंडेन गैस एजेंसी के वितरण केंद्र पर मंगलवार को करीब तीन बजे घटी है।
घटना के संबंध में गैस एजेंसी के कर्मचारी विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि गैस सिलेंडर वितरण के बाद कैश मिलान किया और एक बैग में रख लिया। उसी समय बाइक पर सवार तीन युवक आया और वितरण केंद्र के कमरे में घुस कर पिस्टल तान दिया। इसका विरोध किया तो पीछे से बाल पकड़ मारपीट करने लगा और रुपए से भरा बैग लेकर मुरादपुर ओवर ब्रिज की ओर फरार हो। आसपास के लोगो ने बदमाशों को पीछा भी किया, लेकिन पिस्टल लहराते भागते बदमाशों को देख लोग पीछा नहीं कर सके। बताया जाता है जिस जगह पर वितरण केंद्र है, वहां पर हमेशा भीड़ भाड़ रहती है। फिर भी बदमाशों ने रुपए लूट फरार हो गया। गैस एजेंसी के मालिक अजीत कुमार ने बताया कि इसी माह अचानक गिरी गैस सिलेंडर के दो सौ रुपए दाम से लाखों रुपए का घाटे का सौदा हुआ है और फिर लूट की घटना ने पूरी तरह से झकझोर दिया। गनीमत है कि कर्मचारी सुरक्षित है। थाना प्रभारी अनिल राम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर सीमा पर नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। वही आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।