एसकेएमसीएच का होगा कायाकल्प, 2500 बेड की मिलेगी सुविधा-नीतीश कुमार

एसकेएमसीएच का होगा कायाकल्प, 2500 बेड की मिलेगी सुविधा-नीतीश कुमार


बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में एसकेएमसीएच का एक्सटेंशन किया जाएगा और यहां 2500 बेड की सुविधा मिलेगी।वे आज एसकेएमसीएच परिसर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं कैंसर अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा ,जब इस अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जब भी वे यहां आए थे और आज निर्माण कार्य की प्रगति देखने आए हैं।सीएम ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तब फिर वे यहां आएंगे। आम लोगों के स्वास्थ्य -चइकइत्सआ के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दुहराते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वे राज्य की गरीब जनता को लिए सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग इसकी जानकारी लोगों को दें। सीएम चिकित्सा राहत कोष से जरूरतमंदों को मदद दी जा रही है। बुद्धा ओटी कम्प्लेक्स स्थित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने एसकेएमसीएच के विभिन्न विभागों का निरीक्षण भी किया। आज ही जिले के गायघाट प्रखंड के मधुर पट्टी में हुए नाव हादसे में लापता करीब एक दर्जन स्कूली बच्चों की बाबत पूछे जाने पर सीएम ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से यहां आए थे।यहां से जाते समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी जोश में देश का पीएम कैसा हो,नीतीश कुमार जैसा हो, नारे लगाकर उन्हें विदा किया।इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं की तरफ मुस्कुरा कर हाथ हिलाते देखें गये।