दुनियां इतिहास पढ़ने वालों को नहीं, इतिहास गढ़ने वाले को याद रखती है : पप्पू यादव

दुनियां इतिहास पढ़ने वालों को नहीं, इतिहास गढ़ने वाले को याद रखती है : पप्पू यादव

बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर
जाप सुप्रिमों पप्पु यादव ने कहा है कि दुनिया इतिहास पढ़ने वालों को नहीं ,इतिहास गढ़ने वालों को याद रखती है। हमारे कुछ पूर्वज व्यापक लोकहित के उद्देश्य से काम किया और जनमानस में अमर हो गये।उनसे प्रेरणा लेकर वर्तमान युवा पीढ़ी को उन्हीं लोकहित की भावनाओं को सामने रखते हुए देश के ंनवनिर्माण में जी जान से जुटना होगा।तभी हमें समस्याओं से छुटकारा मिलेगी।वे रविवार को जिले के मोतीपुर के पंसलवा में आयोजित आम सभा में बोल रहे थे। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक मुजफ्फरपुर के द्वारा मोतीपुर के पंसलवा चौक पर पीलिंग मशीन एवम आरा मिल को लाइसेंस,अपराध,हत्या एवम महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमों पप्पू यादव शामिल हुए। सभा में अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर बिहार में हमारे नेता संघर्ष कर रहे हैं, यह उसकी निर्णायक सभा है और मुजफ्फरपुर इसका साक्षी बनेगा।
जाप सुप्रिमों ने कहा , लगातार मुजफ्फरपुर में हत्या और बेटियों की तस्करी चरम पर है ।यहां मिलरों, मजदूरों और यहां के किसानों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा ,आखिर सामाजिक न्याय की सरकार ने अब तक क्या किया है? यहां डेढ़ लाख मजदूर अपना परिवार चलाते हैं। उन्होंने कहा का यदि हमारी सरकार में हिस्सेदारी भी होगी तो बीस लाख से पचास लाख तक हम बेरोजगारों को बिना ब्याज मदद करेंगे।उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिन में पदयात्रा का कार्यक्रम तय ज्ञोगा। पदयात्रा में भारी संख्या में शामिल होने का आप सभी को निमंत्रण देने आया हूं। आप सभी अपने अधिकार के लिए इस यात्रा में अवश्य शामिल होइए।
इस कार्यक्रम को सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू, राजेश रंजन पप्पू,प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह,संजीव चौधरी,रजनीश शाही, प्रभात रंजन झा,मनोज कुमार,आशा देवी,साजिद रसूल,प्रमोद राय,मुन्ना सिंह,ललन कुमार यादव मुखिया,मुन्ना सहनी,संतोष कुमार,संजीव कुमार निराला समेत हजारों की संख्या किसान,मजदूर एवम कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। इससे पहले नारियार चौक पर सैंकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल के साथ जाप सुप्रिमों का स्वागत किया गया।