अगवा श्लोक 72 घंटे बाद सकुशल बरामद, एक गिरफ्तार

अगवा श्लोक 72 घंटे बाद सकुशल बरामद, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि।

पुलिस ने तीसरी कक्षा के छात्र श्लोक कुमार को अपहरण के 72घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया है। छात्र का सोमवार को अपराह्न करीब 3 बजे स्कूल से घर लौटने के क्रम में अपहरण कर लिया गया था। श्लोक अहियापुरर थानान्तर्गत भीखनपुर स्थित पेंगुइन पब्लिक स्कूल में पढ़ता था और स्कूल वाहन से रोज आना-जाना करता था।घटना के दिन स्कूल वाहन चालक ने उसे घर के निकट वाहन से उतार दिया।वहां पहले से मौजूद मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उसका अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद श्लोक के पिता पप्पु कुमार ग्राम रसुलपुर बाजीद नीयर बसंत पैलेश, थाना-अहियापुर ने इस सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संदर्भ में आवेदक के आवेदन पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसएसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि अपराधियों द्वारा 05 बार आम व्यक्ति जैसे (ठेला वाले एवं रिक्सा वाले) के मोबाइल का उपयोग करते हुए वादी को कॉल करके फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की जा रही थी तथा भिन्न- भिन्न स्थानों का पता बताकर पैसा लेकर बुलाया जा रहा था। कांड के उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में थानाध्यक्ष अहियापुर जिला आसूचना ईकाई मुजफ्फरपुर एस०टी०एफ मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी पुलिस, मोतिहारी पुलिस एवं मोतिहारी एस०ओ०जी -08 एस०टी०एफ. वैशाली पुलिस एवं मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा मानवीय तकनिकी एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के साक्ष्यों के आधार पर कांड का सफल उदभेदन करते हुए 72 घंटों के अंदर अपहृत बालक श्लोक कुमार सिंह (उम्र 10 वर्ष) की सकुशल बरामदगी की गई। उक्त घटना को अंजाम ग्राम गरगद्धा अथरी थाना- रून्नीसैदपुर जिला-सीतामढ़ी निवासी दो सगे भाईयों द्वारा दिया गया, जिसमे कुमार सौरव उर्फ कन्हाई (उम्र 28 वर्ष) एवं कुमार गौरव उर्फ मोहन (उम्र 30 वर्ष) दोनों पिता – चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के द्वारा बच्चा के स्कूल जाने के क्रम में 02-03 दिन रैकी की थी एवं बच्चे से दोस्ती बनाई। इनके द्वारा नोटिस किया गया कि बच्चा स्कूल वाहन से उतरकर अकेला पैदल घर आता एवं जाता है। कुमार गौरव उर्फ मोहन जो कि आई०टी०बी०पी० (हेड कॉस्टेबल टेलिकॉम) का जवान है एवं प्रयाग राज में पदस्थापित है। इसने अपना घर बनाने में पैसा लोन पर लिया था।, इसे और पैसे की आवश्यकता थी। इस घटना में कुमार सौरव उर्फ कन्हाई पिता- चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ग्राम-गरगद्धा अथरी थाना – रून्नीसैदपुर जिला- सीतामढ़ी की गिरफ्तारी की गई है एवं
गौरव उर्फ मोहन की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।