हथियार के साथ पूर्व मुखिया सहित तीन गिरफ्तार

हथियार के साथ पूर्व मुखिया सहित तीन गिरफ्तार


बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर
जिले के बोचहा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए गरहां थाने की पुलिस संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर रही है।इसी क्रम में गरहां चौक के समीप गरहां हथौड़ी मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ बोचहा प्रखंड के भूताने पंचायत के पूर्व मुखिया मो. नूर को गिरफ्तार किया गया है। मुखिया अपने साथियों के साथ लग्जरी कार से दरभंगा फोरलेन से आ रहा था। इस दौरान उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामला गरहां थाना क्षेत्र का है,जहां गश्ती दल की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी बोचहा प्रखंड के भूताने पंचायत के पूर्व मुखिया मो. नूर, आर्यन और हरिशंकर शामिल है। इसकी पुष्टि करते हुए एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि गरहा ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी फोरलेन पर वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान दरभंगा की ओर से एक लग्जरी कार आ रही थी। उसे रुकने का इशारा किया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। वाहन को जब्त कर लिया गया है। बोचहा प्रखंड के भूताने पंचायत के पूर्व मुखिया मो. नूर से पूछताछ की गई है। पूछताछ में उसने समस्तीपुर से हथियार खरीदने की बात बताई। हालांकि, हथियार का इस्तेमाल वह किस काम में करता, यह नहीं बता रहा। उससे पूछताछ की जा रही है। हथियार बेचने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *