मधुरपट्टी नाव हादसे के 9 दिन बाद भी तीन लापता

मधुरपट्टी नाव हादसे के 9 दिन बाद भी तीन लापता


मुजफ्फरपुर /बदलाव प्रतिनिधि।
गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी घाट पर हुए नौका हादसे के 9वें दिन आज एक लापता किशोरी का शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान मधुरपट्टी गांव के मो सफी की 14 वर्षीय पुत्री साजदा प्रवीन के रूप में हुई है। घटना स्थल से क़रीब एक किलोमीटर की दूरी पर बलौर घाट के समीप पानी में बहते हुए किशोरी का शव पाया गया। जबकि नदी में 55 वर्षीय गीता देवी,16 वर्षीय रितेश कुमार व 16 वर्षीय कामिनी कुमारी का शव लापता है। लापता लोगों को बेनीबाद पुलिस ग्रामीणों की मदद से नदी में खोजबीन कर रहे हैं। इधर बड़ी में लापता हुए लोगों के परिजन दिन रात आस लगाए बैठे हैं की शव मिल जाने के बाद कम से कम अंतिम संस्कार भी कर सकें। विदित हो की 14 सितंबर को सुबह में मधुरपट्टी घाट पर 32 लोगों से भरा नाव पलट गई थी। इस घटना में 12 लोग नदी में डूब गए थे, जिसमें 8 स्कूली बच्चे थे जो मैट्रिक परीक्षा देने के लिए स्कूल में फार्म भरने जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में पुलिस के अलावा प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिल पाया। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम चार दिनों तक नदी में खोजबीन किया, लेकीन एक भी व्यक्ती का शव बरामद नहीं कर सका। ग्रामीण अपने स्तर से मधुरपट्टी घाट से लेकर हायाघाट तक सर्च अभियान चला रहे हैं। बेनीबाद ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना के दिन से ही पुलिस मधुरपट्टी गांव में लगातार कैंप कर रही है। इसके साथ ही बागमती नदी के दोनों किनारे दरभंगा के हायाघाट तक दिन रात खोजबीन किया जा रहा है।