14 की शाम, MCU की यादों के नाम 

14 की शाम, MCU की यादों के नाम 

टीम बदलाव

दिल्ली में 14 सितंबर की शाम माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह रखा गया है. दिल्ली के ओखला स्थित इंडिया फ़ॉर चिल्ड्रन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल और बुलंद भारत टीवी के न्यूज़ डायरेक्टर राजकिशोर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और इंडिया न्यूज़ के कार्यकारी संपादक पशुपति शर्मा भी विश्वविद्यालय से जुड़ी कुछ यादें साझा करेंगे. 

कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय से जुड़े गौरव और अक्षय कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली के अलग-अलग संस्थानों से जुड़े पूर्व छात्र, पत्रकार, मीडियाकर्मी, रंगकर्मी और संस्कृतिकर्मियों के बीच संवाद की ये पहल को काफ़ी अहम माना जा रहा है. इस मौक़े पर अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले पत्रकार साथियों को सम्मानित भी किया जाएगा. आपको बता दें कि भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने तीन दशकों में पत्रकारों की एक पौध तैयार की है, जो सभी अहम संस्थानों में निर्णायक भूमिका निभा रही है.