महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में हल्लाबोल

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में हल्लाबोल


बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर

अप्रत्याशित महंगाई,बेरोजगारी ,एवं भ्रष्टाचार के विरोध में तथा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने की मांग को लेकर भाकपा की ओर से गायघाट प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
केन्द्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई बेशुमार बढ़ी है। जरूरत की तमाम चीजों के मूल्य में हुए अप्रत्याशित वृद्धि से जीना दूभर हो गया है। रोजगार के लगातार घटने से नौजवान पीढ़ी काम के तलाश में भटक रही है। केन्द्र सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को कौड़ी के नाम अपने कॉरपोरेट मित्रों को देकर देश के आम आवाग के साथ धोखा कर रही है। किसान हताश है। इनके फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने में तरकार आना-कानी कर रही है। भीषण कर्ज में डूबे किसान के फसलों में सिचाई की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। डीजल कृषि उपकरण खादी के कीमतों ने बतहाशा वृद्धि से किसानों की कमर टूट चुकी है। गरीबों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाएं उनमें आकंठ डूबा है। मनरेगा आवास योजना तथा पेंशन योजनाओं के केन्द्रीय आवंटन में लगातार कटौती मे गरीबों की मुश्किलें बढ़ा दी है।धरना सभा की पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य अजय कुमार सिंह जिला मंत्री रामकिशोर इम, जिला परिषद सदस्य रामबचन यादव (अधिवक्ता) सहित अन्य पार्टी नेताओं ने संबोधित किया। प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा।