रावण दहन के साथ हुआ दशहरा मेले का समापन

रावण दहन के साथ हुआ दशहरा मेले का समापन

मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि।

जिले के बोचहा प्रखंड के न्यू मार्केट बोचहा में दशहरा में आयोजित मेला का समापन शनिवार को विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी विजय किशोर सिन्हा उर्फ चुन्नू बाबू द्वारा आयोजित इस मेले का समापन करते हुए विधान पार्षद श्री ठाकुर ने इस आयोजन के लिए
चुन्नू बाबू की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ही हमारी विरासत और संस्कृति जीवित और सुरक्षित है। इससे हमारी वर्तमान पीढ़ी भी अपनी संस्कृतिक विरासत से रूबरू होती हैं, वहीं समापन सभा का संचालन करते हुए चुन्नू बाबू ने प्रखंड वासियों की सराहना करते हुए विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर को 51 किलो का माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।, इस अवसर पर मेला के समापन पर रावण, मेघनाथ, कुमकरण का जब पुतला दहन किया गया तो पूरा क्षेत्र पटाखों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। समापन समारोह को स्थानीय विधायक अमर पासवान, प्रखंड प्रमुख साजन पासवान, जेडयू प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पटेल, मुखिया बैजू प्रसाद यादव, रामेश्वर सहनी, घनस्याम पटेल, सरोज सहनी आदि लोगों ने प्रमुख रूप से संबोधित किया, मौके पर सुनील बेमिसाल भोला यादव, गोविंद कुमार, प्रशांत कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।दिनभर मेले में चहल-पहल रही। वहीं मेले में भीड़ को देखते थाना अध्यक्ष अनिल राम ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शाम को मेले में निगरानी की।