मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी

बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर

जिले की पियर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार अभियुक्तों को गिरफतार किया है।पुलिस ने उसके पास से 2 पिस्टल,2कारतूस,2 लूटी हुई मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है।यह जानकारी दते हुए डीएसपी शहरयार अख़्तर ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 07:00-8:00 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरपुर बाँध से रामपुर महिनाथ जाने वाली सड़क पर कुछ अज्ञात मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मी किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त सूचना के आधार पर कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष पियर पंकज यादव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये चार अपराधकर्मियों को लोडेड पिस्टल एवं चोरी की मोटरसाईकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अन्य अज्ञातअपराधकर्मी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । उक्त घटना के संबंध में पियर थाना कांड सं0-180/ 23 दिनांक- 07.09.23 धारा-399/402/414 भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज, किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों गोलु कुमार उर्फ घनश्याम पिता अनिल राय ग्राम रामपुर दयाल, गुलशन कुमार पिता देवनारायण सिंह ग्राम-मेठी थाना गायघाट,शुभम कुमार पिता मनोज सिंह ग्राम बहुआरा, थाना पातेपुर, जिला- वैशाली एवं रितिक कुमार पिता अरविन्द कुमार ग्राम पीरापुर, थाना-पियर, का निवासी बताया गया है। बताया गया है कि गोलू के विरुद्ध पियर थाने में एवं मनोज सिंह के विरुद्ध मिठनपुरा थाना में पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज हैं।