मुंशियारी में मिल गए टीना और अंकित

मुंशियारी में मिल गए टीना और अंकित

बदलाव प्रतिनिधि, गाज़ियाबाद

गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 6 से गायब बच्चों का सुराग मिल गया है। उत्तराखंड के मुंशियारी के होटल में दोनों बच्चे पहुंच गए थे। मीडिया में खबरें दिखाने का असर हुआ और पुलिस-प्रशासनिक अमले की मुस्तैदी ने अपना काम किया। इस बीच जब होटल से बच्चे के बारे में खबर मिली तो मीडिया एन्क्लेव में खुशी की लहर दौड़ गई। गाजियाबाद पुलिस की टीम परिवार के लोगों के साथ मुंशियारी के लिए रविवार की शाम निकल गई।

चिन्मय राय की बेटी टीना राय 10 साल की है और बेटा अंकित राय 12 का। दोनों दिल्ली के स्वास्थ्य विहार के स्कूल बाल विद्या भवन में पढ़ते हैं। टीना छठी में है और अंकित आठवीं में। शनिवार को स्कूल में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग हुई। टीचर ने बच्चों के परफार्मेंस को लेकर बच्चों की मां से उनकी शिकायत की। मां ने ये कहकर बच्चों को समझाया कि अगर उनके पापा को इसकी खबर हुई तो वो नाराज होंगे । स्कूल से आने के बाद बच्चे ट्यूशन पढने निकल गए। जब लौटने में देर होने लगी तो मां-बाप ने उनकी तलाश शुरु की। इस बीच मां-बाप की नजर घर में टूटे पड़े गुल्लक पर पड़ी । शक है कि दोनों गुल्लक में पड़ी 8 सौ की रकम ले कर घर से निकले थे।

करीब 24 घंटे तक मीडिया एन्क्लेव में लोग परेशान रहे। जब बच्चों के मिलने की सूचना मिली तब जाकर सबने राहत की सांस ली।