एक ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी को सलाम

एक ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी को सलाम

पशुपति शर्मा

अगर आपका बैग किसी ऑटो में छूट जाए और आपकी जेब में आगे के किराये के लिए पैसा भी ना हो तो सबसे पहले आपकी जेहन में क्या ख्याल आएगा । शायद आप पहले अपने आपको कोसेंगे और फिर उस ऑटो ड्राइवर को जिस ऑटो में आपका बैग छूट गया, लेकिन अचानक आपके फोन की घंटी बजे और कोई आपका मनी बैग लौटाने की बात कहे तो शायद आपका रिएक्शन पहले के रिएक्शन से बिल्कुल उलट होगा ।

कुछ ऐसा ही वाकया हुआ देश के सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल एम्स की एक महिला डॉक्टर के साथ । न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत महिला डॉक्टर ने अपने गंतव्य तक जाने के लिए एक ऑटो बुक किया और उनको जहां जाना था ऑटो वाले ने उन्हें पहुंचा भी दिया, लेकिन जब ऑटो वाला वापस लौटा तो पीछे की सीट पर पड़ा एक मनी बैग देखा। अमूमन किसी का पैसा या बैग पाकर कुछ लोग खुश होते हैं लेकिन ऑटो ड्राइवर शिवकुमार हैरान और परेशान हो गया। शिवकुमार को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बैग किसे और कैसे दिया जाए।

पुलिस की मदद लेता तो शायद थाने के चक्कर काटने पड़ते साथ ही दिनभर की कमाई ठप पड़ जाती और शाम को घर लौटता तो परिवार को दो जून की रोटी का जुगाड़ भी ठीक से नहीं कर पाता । लिहाजा शिव कुमार ने बैग खोलने का फैसला किया, लेकिन बैग में रखे पैसे या सामान की नीयत से नहीं बल्कि जिसका बैग था उसकी पहचान के लिए । शिवकुमार को बैग में महिला डॉक्टर का आई कार्ड मिला। आई कार्ड देख शिवकुमार के चेहरे पर सुकून साफ दिखाई दे रहा था । शिवकुमार ने बिना देर किये आई कार्ड पर लिखा फोन नंबर डायल किया और महिला डॉक्टर को उनके बैग के बारे में जानकारी दी । महिला डॉक्टर ने शिवकुमार से उनका लोकेशन पूछा तो शिवकुमार ने अपना लोकेशन बताने के साथ खुद बैग पहुंचाने की पहल की और डॉक्टर के बताये पते पर खुद जाकर बैग पहुंचाया। महिला डॉक्टर अपना बैग पाकर काफी खुश हुई और ऑटो ड्राइवर शिवकुमार को तहेदिल से शुक्रिया कहा। बदले में शिवकुमार ने कहा कि ”मैडम ईमानदारी का थोड़ा पैसा ही मेरे लिए काफी है।”  हमारे समाज में शिवकुमार जैसे ऑटो ड्राइवर एक मिसाल हैं ईमानदारी की । ईमानदारी सिर्फ जिनकी जुबान पर नहीं बल्कि जेहन में रची बसी है। शिवकुमार को सलाम।


india tv 2पशुपति शर्मा ।बिहार के पूर्णिया जिले के निवासी हैं। नवोदय विद्यालय से स्कूली शिक्षा। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से संचार की पढ़ाई। जेएनयू दिल्ली से हिंदी में एमए और एमफिल। पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता में सक्रिय। उनसे 8826972867 पर संपर्क किया जा सकता है।