अगर आप मल्टी लेयर फार्मिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए आकाश का दरवाजा खुला है । मध्य प्रदेश के सागर में आकाश चौरसिया मल्टी लेयर फार्मिंग के साथ स्वावलंबी जैविक कृषि कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं । अगर आप आधुनिक तकनीक की देसी विधि से खेती करना चाहते हैं तो तय समय के मुताबिक अपना रजिस्ट्रेशन कराएं । कार्यशाल का समय और रजिस्ट्रेशन की शर्तें नीचे दी गई है ।
दिनांक 20 से 26 फरवरी 2021 सागर मध्यप्रदेश** गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि व कृषि प्रबंधन पर 7 दिवसीय कार्यशाला
दिनांक 27 से 28 फरवरी 2021 सागर मध्यप्रदेश* गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि व कृषि प्रबंधन पर 2 दिवसीय प्रेक्टिकल कार्यशाला
दिनांक 05 से 09 मार्च 2021 सागर मध्यप्रदेश** गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि व कृषि प्रबंधन पर 5 दिवसीय प्रेक्टिकल कार्यशाला
दिनांक 20 से 26 मार्च 2021 सागर मध्यप्रदेश* गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि व कृषि प्रबंधन पर 7 दिवसीय कार्यशाला
दिनांक 27 से 28 मार्च 2021 सागर मध्यप्रदेश* गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि व कृषि प्रबंधन पर 2 दिवसीय प्रेक्टिकल कार्यशाला
दिनांक 05 से 09 अप्रैल 2021 सागर मध्यप्रदेश* गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि व कृषि प्रबंधन पर 5 दिवसीय प्रेक्टिकल कार्यशाला
दिनांक 20 से 26 अप्रैल 2021 सागर मध्यप्रदेश** गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि व कृषि प्रबंधन पर 7 दिवसीय कार्यशाला
दिनांक 27 से 28 अप्रैल 2021 सागर मध्यप्रदेश** गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि व कृषि प्रबंधन पर 2 दिवसीय कार्यशाला
समय – सुबह 10 से शाम 4.30
जो किसान भाई बहन भाग लेना चाहें वो सागर मध्यप्रदेश की कार्यशाला रजिस्ट्रेशन हेतु अपना नाम,मो.न ओर अपना पता शिविर का दिनांक लिखकर 9755966275 पर WhatsApp करें ।
प्रशिक्षण व आवास स्थान – जैविक कृषि केंद्र, ग्राम -कपुरिया झाँसी रोड सागर मध्यप्रदेश(सागर रेल्वे स्टेशन से 5 किलो मीटर , सागर रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड SGO )
आकाश चौरसिया
जैविक कृषि सागर
सागर मध्यप्रदेश,
नोट – 1. कोविड 19 के चलते मार्क्स सेनेटाइजर के बगैर प्रवेश की अनुमति नहीं है ।
सोशल डिसटेनसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा
आकाश चौरसिया के बारे में जानकारी इस लिंक पर क्लिक करें— अन्नदाता की कामयाबी का नया ‘आकाश’
3.आप अपना आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक रूप से लेकर आए ।
4.भोजन ,आवास व अन्य व्यवस्थाओ की सहयोग राशि
(2 दिवसीय शिविर 1600/-)
(5 दिवसीय शिविर 4000/-)
(7 दिवसीय शिविर 5500/-)