महाराष्ट्र के किसानों के लिए 2024 का सावन बड़ी ख़ुशियां लेकर आया. देश में जिस वक़्त मानसूनी बादलों से जुड़ी ख़बरें सुर्ख़ियाँ बटोर रही थीं, ठीक उसी वक़्त नासिक में कुछ किसानों के खेतों में हमेशा पानी की सप्लाई मुकम्मल करने वाले सोलर पम्प लगाए जा रहे थे. ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से लगाए गए पम्प का शुभारंभ एक बच्चे के बटन दबाने से हुआ और खेतों में साफ़ पानी की धार बहने लगी. ये ख़ुशियों के पल थे किसानों के लिए, उनकी आने वाली नस्लों के लिए और साथ ही ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड के एमडी श्री शांतनु श्रीवास्तव के लिए भी. प्रधानमंत्री कुसुम योजना में शरीक ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड का मक़सद मुनाफ़ा नहीं बल्कि किसानों की ख़ुशहाली है.
भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने बेहद लोकप्रिय प्रधानमंत्री कुसुम योजना मिशन की शुरुआत की है. राइट वाटर सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा चालित सबमर्सिबल पम्प की सप्लाई, इंस्टालेशन का ज़िम्मा उठाया है. कृषि में इस्तेमाल होने वाले इन सबमर्सिबल पम्प की 5 साल तक देखरेख का ज़िम्मा भी इसी कंपनी के पास रहेगा.
ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड ने राइट वाटर सॉल्यूशंस के साथ मिलकर इस मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया है. वो इस पूरी योजना में साझीदार बन गई है. महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के चंदवाड और निफाड तालुक़ा में पहले चरण में 20 सबमर्सिबल पम्प लगाने का काम शुरू हो गया है.
27 जुलाई 2024 को चांदवाड तालुक़ा में शुरुआती दो सबमर्सिबल पम्प लगाने का काम पूरा हुआ और इसे ईशान इंटरनेशनल और राइट वाटर सॉल्यूशंस ने स्थानीय किसानों के साथ सेलिब्रेट भी किया. इस मौक़े पर लासलगाँव विभाग सहकारी ख़रीद-बिक्री संघ लिमिटेड के डायरेक्टर और प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड के एमडी श्री शांतनु श्रीवास्तव ने भारत सरकार का आभार जताया कि एक ऐसी योजना तैयार की गई है, जिसका लाभ देश भर के किसानों को मिल रहा है. महाराष्ट्र इस योजना को लागू करने वाले अग्रणी राज्यों में शुमार है और हज़ारों किसानों को इसका लाभ मिला है.
श्री शांतनु श्रीवास्तव ने उन किसानों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने ज्ञान और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए इस योजना का लाभ उठाने में दिलचस्पी ली. उन्होंने कहा कि वो राइट वाटर सॉल्यूशंस कंपनी के नीति-निर्धारकों के भी शुक्रगुज़ार हैं, जिन्होंने रिन्यूबल एनर्जी और वाटर ट्रीटमेंट को लेकर दूरदृष्टि दिखाई है. राइट वाटर सॉल्यूशंस की पर्यावरण संरक्षण की नीतियों का भी उन्होंने ज़िक्र किया.
ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड एक MSE कंपनी है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है. मुख्य रूप से ये कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी, सुगर इंडस्ट्री, पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए मशीनों की सप्लाई का काम करती है. देश और दुनिया में ये कंपनी इंजीनियरिंग, प्रॉक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन प्रोजक्ट्स में सप्लाई का काम करती है. ईशान इंटरनेशल भारत सरकार की ओर से प्रमाणित अव्वल एक्सपोर्ट हाउस है. इसके साथ ही SO 9001 : 2015 सर्टिफ़ाइड कंपनी है. टीयूवी नॉर्ड से प्रमाणित और सत्यापित कंपनी ने हमेशा अपने उच्च मानदंडों से देश-दुनिया में अपना अलग मुक़ाम हासिल किया है. आपको बता दें कि TUV NORD अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन निकाय है जो International Organization for Standardization के मानकों के मुताबिक किसी भी कंपनी का सत्यापन करता है.
प्रधानमंत्री Kusum Yojana यानी प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप मुहैया कराना है. केंद्रीय न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के तहत चलाई जा रही इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पेट्रोल और डीजल सिंचाई पम्प को सोर ऊर्जा पम्प में बदलेगी.
इस योजना के पहले चरण में देश के 1 .75 लाख पंप जो डीजल और पेट्रोल से चलते है उन्हें सोलर पैनल की सहायता से चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आने वाले 10 सालों में 17.5 लाख डीजल पम्प और 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्प को सोलर पम्प में बदलने का लक्ष्य है. सरकार ने इसके लिए प्रारंभिक बजट 500 करोड़ रुपए का रखा है.
- सर्बानी शर्मा की बदलाव के लिए स्पेशल रिपोर्ट.