वैशाली और वसुंधरा में एक पलम्बर गोविंद सिंह आते हैं। वो गोरखपुर के रहने वाले हैं। बेहद सीधे-सादे। उन्हें हमने बताया कि उनका मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल्स हम बदलाव के साथियों से साझा करेंगे तो काफी उत्साहित हो गए। बताने लगे गोरखपुर के खजनी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पिछले 17 साल से गाजियाबाद के वैशाली, वसुंधरा और इंदिरापुरम में लोगों की पानी सप्लाई में आने वाली छोटी-मोटी अड़चनों को दूर करते हैं। बाथरूम या किचन के नलों के साफ्ट बदलते हैं।
गोविंद सिंह ने इंटर तक की पढ़ाई की है। बड़ी साफगोई से कहते हैं कि उनकी लाइन में खाने-पीने वाले लोगों की तादाद कहीं ज्यादा है। ऐसे लोग थोड़े से पैसों के लिए ग़लत सामान भी लगा देते हैं, पर वो ऐसा नहीं करते। हमने यूं ही कहा कि बदलाव के पाठकों के लिए 10 फ़ीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट देना पड़ेगा। खुश हो गए। कहा- इन दिनों काम-धंधा ज्यादा है नहीं। आप मेरा नंबर डाल दीजिए जो बदलाव का पाठक होगा, जिक्र करेगा उसे पक्का 10 फ़ीसदी डिस्काउंट दूंगा। हमें लगा कि चलिए अच्छा है- ऐसे मेहनतकश लोगों का नंबर जारी कर दिया जाए, अपना क्या जाएगा?
गोविंद सिंह से आप 9810489516 पर संपर्क कर सकते हैं। बदलाव वाला डिस्काउंट भी क्लेम कर सकते हैं, आपकी मर्जी।
चलिए मन बहलाने के लिए बदलाव -ए-पहल अच्छी है। अपन तो न नल है न टंकी।हचर हचर करता हूं तो सीधे लोटा भर लेता हूं। बाकी बगल में बूढीगंडक है (कभी थी)अबतो उसका पानी चीनी मिलों की कृपा से साल में तीन महीना काला होकर गंधाता रहता है। पुल से गुजरता हूंतो दुर्गंध से नाक झांप लेकिन}ता हूं। अब अनुपम मिश्र जी भी कहां रहे कि यह दुखरा सुनाऊं।Brahmanand Thakur