शराब बंदी वाले राज्य में विदेशी शराब का ‘खेल’

शराब बंदी वाले राज्य में विदेशी शराब का ‘खेल’

बदलाव प्रतिनिधि/मुजफ्फरपुर

जिले की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से बडी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।इस सिलसिले में पुलिस ने 3 धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया।पहली घटना फोर लेन मैठी स्थित टाल प्लाजा के पास की है जहां पहले से खड़ी गश्ती पुलिस को देखते ही चालक तेजी से ट्रक लेकर भागने लगा।पुलिस ने शक के आधार पर पीछा करते हुए कुछ दूर आगे जाकर बेरुआ स्थित रामदेव होटल के पास से ट्रक को पकड़ा और पूछताछ शुरू कर दी।पहले तो चालक ने पुलिस को झांसा देने की कोशिश की लेकिन बाद में जब पुलिस गाड़ी को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो सारा सच सामने आ गया। डीएसपी शहरयार अख़्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में विभिन्न कम्पनियोंके कार्टून में विदेशी शराब छुपा कर रखी गई थी।तलाशी के बाद 7हजार 5सौ लीटर विदेशी शराब बरामद की गई ।इस सिलसिले में बजरंग राम और गोरख राम नामक दो व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।ये दोनों राजस्थान को बारमेर जिला के निवासी बताए गए हैं।शराब की खेप पंजाब से लाई जा रही थी।अन्य घटना कांटी ,मोतीपुर और बरुराज थाने की बताई जा रही है।पुलिस ने कांटी के सादतपुर ओभरब्रिज के पास से एक पिकप से 900 लीटर , मोतीपुर थाना के नरियार स्थित चंडीगढ़ ढावा से 516 लीटर विदेशी शराब के साथ भाने अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरुराज थाना के चेन्नई चौक से एक बोलेरो से 230 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।