मुजफ्फरपुर के कई गांवों में क्यों है मातम?

मुजफ्फरपुर के कई गांवों में क्यों है मातम?

बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर

झारखंड स्थित रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रही स्कार्पियो हजारीबाग चरही घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कॉर्पियो पर सवार चार युवक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई, वहीं तीन की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। दो मृतक और घायल मुजफ्फरपुर के विभिन्न गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।घटना कू बारे मे बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो से सात युवक छिन्नमस्तिका मंदिर के दर्शन करने के लिए चले थे। हजारीबाग की चरही घाटी में स्कॉर्पियो एक डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मदारी कर्ण गांव के अरविंद कुमार,एवं मोहनपुर गांव के दिलीप कुमार, महिंद्रा ओपी ( सीतामढी) के गौसनगर निवासी पिंटू कुमार के साथ एक डॉक्टरमुकेश कुमार की भी मौत मौके पर हो गई। तीन लोग घायल हो गये। घायलों में धर्मेन्द्र भगत, मदन राय (दोनो ग्राम गौसनगर एवं ओलीपुर का एक बंगाली डाक्टर शामिल है।घायलों को गंभीर हालत में चिकित्सकीय उपचार के लिए हजारी बाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के साथ ही गांव मे कोहराम मच गया है। इसके साथ ही सभी के परिजन एवं नजदीकी रिश्तेदार गांव से अपने साथियों के साथ हजारीबाग के लिए रवाना हो चुके हैं। सभी की उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। जान कारी के मुताबिक
मृतकों में अरविंद कुमार एसकेएमसीएच के पास मानव सेवा हॉस्पिटल चला रहे थे। मुकेश कुमार का ओलीपुर में हार्डवेयर की दुकान है। गौसनगर निवासी पिंटू राय मीनापुर , गंज बाजार पर महालक्ष्मी स्वीट हाउस चला रहे थे।