पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित होंगी लोक गायिका अनिता

पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित होंगी लोक गायिका अनिता

मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि।

मुजफ्फरपुर की लोक गायिका अनिता कुमारी को पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार ने बताया कि 8अकटुबर रविवार को बिहार की राजधानी पटना के युथ होस्टल में पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । इस सम्मान समारोह में पीपल नीम तुलसी अभियान के कार्यरत योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। बिहार राज्य के अलावा अन्य प्रदेश एवं पड़ोसी देश नेपाल में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा । पीपल नीम तुलसी अभियान के संयोजक पर्यावरणविद डॉक्टर धर्मेंद्र ने 8 अक्टूबर 2023 को प्रथम पर्यावरण सम्मान समारोह 2023 में लोक संस्कृति की हस्ताक्षर लोक गायिका अनिता कुमारी को पर्यावरण योद्धा सम्मान के लिए चयनित होने की सूचना व शुभकामना दी हैं।
सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार,संरक्षक विजय मिश्र,सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी,सचिव अदिति ठाकुर,संरक्षक भोला साह,सदस्य पुर्णिमा मिश्र,ज्योति मिश्रा,सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन अध्यक्ष धीरज कुमार, किलकारी बाल केंद्र की समन्वयक आरती कुमारी,परफैक्ट सॉल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर,अमन चिल्ड्रेन स्कूल के प्राचार्य बबिता ठाकुर ,सेवादार मंच के अविनाश कुमार ने लोक गायिका अनिता कुमारी को पर्यावरण योद्धा सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई व शुभकामना दी है।