बदलाव प्रतिनिधि
आल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेन्ट्स आर्गेनाइजेशन ने मुजफ्फरपुर के एम आर एस हाईस्कूल ,मनियारी में 28 जुलाई को छात्र छात्राओं का एक सम्मेलन आयोजित किया। यह सम्मेलन एआईडीएसओ के कुढनी प्रखंड कमिटी की ओर से आयोजित था। जुलूस में शामिल छात्र – छात्राएं शिक्षा के बाजारीकरण, शिक्षकोंं के खाली पदों पर नियमित बहाली, जनवादी और वैज्ञानिक शिक्षा पद्धति लागू करने , पहली कक्षा से पास – फेल प्रणाली फिर से चालू करने , प्रयोग शाला में आवश्यक उपकरण उपलब्ध करान, अश्लील गाने , सिनेमा और साहित्य के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने, हाईस्कूलों में प्रायोगिक कक्षाएं शुरू कराने, छात्रों की संख्या के अनुपात मे वर्गकक्ष , उपस्कर आदि संसाधनों की व्यवस्था करने, शिक्षा के निजीकरण और व्यापारी करण पर रोक लगाने आदि की मांग कर रहे थे। निजीकरण के कारण आम आदमी की पहुंच से लगातार दूर होती जा रही शिक्षा और सरकारी शिक्षण संस्थाओं की बदहाली के विरोध में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में आक्रोश है।
