बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर
जिला के हथौड़ी थाना अध्यक्ष आलोक कुमार एवं थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक मनीष कुमार सहित 11 लोगों के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की न्यायालय में आपराधिक मामला दायर किया गया है। गत गुरुवार को यह मामला हथौड़ी थाना के रणधीर कुमार के पुत्र राणा प्रताप ने दायर किया है। न्यायालय में दायर मामला में राणा प्रताप ने आरोपियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि विगत 13 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे आरोपी संख्या तीन में अनीश प्रसाद साही जो वर्तमान जिला पार्षद के पति है। वह अपने साथ दस स्कॉर्पियो एवं दस से 12 मोटरसाइकिल से अज्ञात अपराधियों के साथ आए और मुझे जबरन अपनी जमीन लिखाने को कहा जब मैं इनकार किया तो वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे और दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायर गोलियां भी चलाई इसी क्रम वे लोग मेरे मजदूर के साथ व अन्य लोग के साथ भी बुरी तरह मारपीट किया। घटना के बाद मैं जब अपनी मदद के लिए थाना पड़ गया तो थाना अध्यक्ष मेरी मदद करने के बजाय मेरे साथ ही उल्टा मारपीट करने लगे और झूठे केस में फसाने की धमकी देने लगे। उसके बाद थाना अध्यक्ष मुझे पुलिस की गाड़ी में बिठाकर रात भर शराब पीने के जांच के नाम पर एसकेएमसीएच से लेकर सदर अस्पताल तक घूमता रहा । जब मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला तो सुबह में छोड़ दिया। न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रख लिया है।