मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि
जिले के गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी गांव में नाव हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिलने और ढाढस बंधाने शुक्रवार को विधानसभा में नेता नेता प्रतिपक्ष अपने काफिले के साथ पहुंचे थे।गांव में पहुंचते ही उन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को देख ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। गांव के महिलाओं ने सड़क पर बांस बल्ला लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। वे नाव हादसे में जान गंवा चुके मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने आए थे।ग्रामीण सिर्फ मधुरपट्टी घाट पर पुल की निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि कब तक इस इलाके के लोग नदी में डूबकर जान गवातें रहेंगे?ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2002 में उसी जगह पर बागमती नदी में नाव पलट गई थी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष दो- तीन लोगों की हमेशा नाव से आने- जाने के क्रम में डूबने से मौत हो जाती है। आक्रोशित महिलाएं छाती पीट- पीट कर अविलंब पुल निर्माण कराने की मांग कर रहीं थी। उनकी पीड़ा थी कि कब तक इस गांव की महिलाएं विधवा व बच्चें अनाथ होते रहेंगे? ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता देख पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय नेताओं ने कडी मशक्कत के बाद उन्हें भीड़ से बाहर निकाल गाड़ी तक पहुंचाया। इसतरह श्री सिन्हां पीड़ितों से बिना मिले बैरंग वापस लौट गए।