भाकपा माले के खेत व ग्रामीण मजदूरों का प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

भाकपा माले के खेत व ग्रामीण मजदूरों का प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन


मुजफ्फरपुर /बदलाव प्रतिनिधि।

जिले के बोचहा प्रखंड मुख्यालय पर माले का मजदूर संगठन खेत व ग्रामीण मजदूर सभा एवं मनरेगा मजदूर सभा ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष होरिल राय, जिला सचिव रामनंदन पासवान माले के प्रखंड सचिव राम बालक सहनी, किसान सभा के जिला अध्यक्ष बिंदेश्वर साह ,प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार बबलू भी मौजूद थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता खेमस के प्रखंड सचिव वीरेंद्र पासवान ने किया। रामनंदन पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने मनरेगा योजना को ध्वस्त कर रखा है ।भूमिहीनों को जमीन देने के प्रति उदासीन है ।उन्होंने केंद्र को अडानी- अंबानी परस्त एवं गरीब- मजदूर विरोधी कहा। महंगाई ,बेरोजगारी के कारण गरीबों का जीना दुभर हो गया है। होरिल राय ने कहा की हमारी लड़ाई केंद्र व राज्य सरकार से चल रहा है। जिसमें हमारी मांगे 5 गारंटी को पूरा करना है ।सरकार नया वास- आवास कानून बनावे। मनरेगा में 200 दिन काम एवं 600 रु मजदूरी दे ।वृद्धों, विकलांगों को 3000 रु पेंशन दे। गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे। गरीबों को बराबरी एवं मान -सम्मान की गारंटी करें। सभा के दौरान मनरेगा में काम के लिए एवं जॉब कार्ड के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों ने फॉर्म भरा ।सभा में लक्ष्मी मंडल, रामचंद्र साह, विनोद पासवान, हरिहर सहनी, प्रमिला देवी ,नूर आलम ,मोहन राम, राम इकबाल ठाकुर ,चंद्रकला देवी अन्य लोगों ने अपना अपना विचार रखा,