मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि
अगस्त 2023 को मुजफ्फरपुर के मिठनपूरा स्थित हॉस्टल में हुई खुशी की मौत मामले में शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने बोचहा के डढ़िया गांव पहुंचे चिराग पासवान ।उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें गले लगाया साथ ही न्याय का भरोसा दिलाया है। करीब 20 मिनट तक खुशी के माता- पिता से बातचीत की। इस बीच खुशी के माता पिता फफक- फफक कर रो पड़े। पिता प्रकाश कुमार ने कहा कि हमारी एक ही बेटी थी, जो पढ़ने लिखने में काफी तेज और बोल्ड थी। अपने मोबाइल से खुशी की तस्वीर चिराग पासवान को दिखाते हुई मां भावना कुमारी ने कहा, उसकी बेटी घटना के कुछ महीने से पहले ही हॉस्टल में रह कर तैयारी कर रही थी। हॉस्टल की व्यवस्था बिल्कुल अच्छी नहीं थी। उसे खाना भी ठीक नहीं दिया जाता था और बिजली कटने पर जरनेटर भी नहीं चालू किया जाता था।वह इसका विरोध करती थी। जिसके कारण ही उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान, जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही, प्रखंड अध्यक्ष सुमित पटेल, प्रखंड प्रमुख साजन पासवान, विनीता सिंह, राजकुमार पासवान, इंद्रा देवी, अनेक लाल पासवान, अनिल झा, गुड्डू सिंह, काशीनाथ झा, शंकर पासवान व अन्य उपस्थित थे।