सपना एक लड़की का

सपना एक लड़की का

       रेणु ओहरी

हर लड़की का होता है इक सपना
बसाएगी सुंदर सा संसार अपना
जब आएगा इक दिन रथ पर सवार
उसके सपनों का राजकुमार
बचपन से यौवन की दहलीज तक
मन ही मन बुनती है यही सपना

आशाओं के मोती पिरोते हुए
ढेरो उम्मीदें समेटे हुए
करती है उस पल का इंतजार
पूरा होगा जब उसका ये ख्वाब
दुल्हन बनेगी अपने साजन की वो
नसीबों से आता है वो लम्हा
आता है जब वो खूबसूरत पल
सूर्ख जोड़ा पहने सिमटती है तब
धानी चुनरिया को ओढ़कर
चूड़ियों की खनखनाहट में खो जाती है वो
गजरे की महक साँसो मे लिए
बाबुल का आंगन पीछे छोड़कर
डोली मे बैठकर जाती साजन के घर

सोचती है प्यार से सीचेंगी
अपना नया उपवन
कुर्बान करेगी अपना तन मन धन
सास-ससुर को माँ बाप समझकर
संवारेगी उसे बेटी की छवि बनकर
बदले में चाहती है थोड़ा सा दुलार
आँखों में अपनापन और प्यार
पर कभी कभी ऐसा होता नहीं
सपना सच उसका होता नहीं
चूड़ियों की खनखन बेड़ियां बनकर
धानी चुनर गले का फंदा बनकर
घूटने को कर देती है मजबूर

मेहनत से सींचा था उसने जो चमन
काटों की तरह देने लगता चुभन
न जाने ऐसा होता है क्यों
मन का पंछी छटपटाता है क्यों
प्यारा सा बसेरा पिंजरा लगता है क्यों
रिश्तों मे रेखाएं खिंच जाती है क्यों

कुछ तो करना होगा इस बिगड़े रूप का
कभी तो लकीरों को मिटाना होगा
दूरियों को हर हाल मे मिटाना होगा
कभी उन्हें माता-पिता
तो कभी उसे बेटी बनकर
इन रिश्तों को प्यार से सजाना होगा

रिश्तों में आ जाएगा जब अपनापन
आसाँ हो जाएगा तब साँसो का सफर
प्यारा सा घंरोदा बनेगा जब
तब न होगा घुटन का आलम
न ही होगा किसी पिंजरे का डर
वही घर होगा
वही लोग होंगे
प्यारा सा लगेगा
फिर साजन का घर…।।।


रेणु ओहरी, प्रिंसिपल, अनेक्स कॉन्वेंट स्कूल, रोहिणी ।

21 thoughts on “सपना एक लड़की का

  1. बहुत सुन्दर
    ढेर सारी शुभ कामनायें

  2. Wow, Just wow, I am stunned. I loved it. Very nicely written. Your choice of words and the flow were both nicely done as well. Amazing Job. Keep up the outstanding work aunty.?

  3. Very nicely written and true also bcoz hard ladki ka Khwab hota h shaadi karna and best life partner is make her life beautiful but kabhi Kabhi kuch ladkiyo ka ye Khwab pura nahi ho pata

  4. Very nicely written and true also bcoz har ladki ka Khwab hota h shaadi karna and best life partner is make her life beautiful but kabhi Kabhi kuch ladkiyo ka ye Khwab pura nahi ho pata

Comments are closed.