लखनऊ की धरती एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनी । 15 साल बाद भारत जूनियर वर्ल्ड हॉकी चैंपियन बना है । बेल्जियम को 2-1 से हराते ही भारत ने एक बार फिर इतिहास रच दिया । भारत की ओर से गुरजंट सिंह, सिमरनजीत सिंह ने गोल किया । बेल्जियम के गोल दागते ही वक्त खत्म हो गया और भारत चैंपियन बन गया । भारत पहला मेजबान देश है जिसने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप जीता है । 2001 के बाद भारत को जश्न मनाने का मौका मिला है । 2001 में अर्जेंटिना को 6-1 हराकर चैंपियन बना था भारत ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम को जीत की बधाई दी है । लोक सभा अध्यक्ष ने भी भारतीय टीम को जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी के फाइनल में बेल्जियम को हराकर वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब हासिल करने के लिए बधाई दी । हमारी युवा टीम ने आकर्षक ट्रैपिंग की। स्टिक वर्क दिखाया। दो फील्ड गोल किए । शानदार तालमेल रहा। बेहद ताकतवर डिफेंस। परिणाम भारत ने बेल्जियम को हराकर ख़िताब जीता।