बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर
राज्य सरपंच संघ के आह्वान पर मंगलवार को बोचहा प्रखंड मुख्यालय पर सरपंच संघ के अध्यक्ष संगीता देवी, सहित सभी सरपंचों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें सभी सरपंचों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति कुमारी को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही ज्ञापन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजने का आग्रह किया। उन मांगों में सभी सरपंच को न्यायपालिका की तरह सभी सुविधा देने, जनसंख्या के आधार पर भत्ता, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा वर्ष 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को देने, स्थानीय निकाय (एमएलसी) चुनाव में सरपंच और पंच को मतदाता बनाने, एवं ग्राम कचहरी में न्याय मित्र और न्याय सचिव के रिक्त पदों पर यथाशीघ्र बहाली करने आदि मांगे शामिल हैं।
बैठक को सरपंच संघ के अध्यक्ष संगीता देवी, अब्दुल कादिर, समाजसेवी संजीव बिहार आदि ने सम्बोधित किया।बैठक में सरपंच नगीना खातून, पिंकी देवी, सुशीला देवी, बबीता कुमारी, सीता देवी, देवेंद्र सहनी, राजेश राम नद किशोर पंडित, रजनीकांत शैल देवी, अनीता देवी, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित रहे।