यूपीएससी 2018 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुका है । IIT बॉम्बे के छात्र रहे कनिष्क कटारिया ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है । कनिष्क कटारिया ने ये सफलता उनके पहले ही प्रयास में हासिल किया है । कनिष्क मूलरूप से जयपुर के रहने वाले हैं । वहीं अक्षत जैन और जुनैद अहमद को क्रमश: दूसरी और तीसरी रैंकिंग हासिल हुई है । जबकि पांचवे स्थान पर रहीं श्रृष्टि जयंत देशमुख ने लड़कियों में पहला स्थान हासिल किया है । इस परीक्षा में कुल 759 अभ्यर्थी सफल हुए हैं । जिसमें सामान्य वर्ग से 361, अन्य पिछड़ा वर्ग के 209 जबकि अनसुचित जाति के 128 और अनुसूचित जनजाति के कुल 61 छात्रों ने सफलता हासिल की है । 180 आईएएस, 30 आईएफएस और 150 आईपीएस के लिए चुने गए हैं ।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें । https://upsc.gov.in/sites/default/files/FR-CSME-2018-Engl.pdf