पुष्यमित्र
यह कहानी कटिहार के अमदाबाद प्रखंड की है। 98 की बाढ़ में जो यहां की बिजली गुल हुई थी वह आज तक नहीं आयी है। यहां के 14 पंचायतों के 238 वार्डों की यही कथा है। ब्लॉक कार्यालय, पुलिस स्टेशन, तीन-तीन बैंक और दूसरी सरकारी संस्थाएं जेनरेटर के भरोसे संचालित होती हैं। और यह सिलसिला पिछले 18 सालों से जारी है। हालांकि जब आप अमदाबाद पहुंचेंगे तो यह नहीं लगेगा कि यहां बिजली नहीं हैं। वहां बल्ब जलते हैं, पंखे चलते हैं, कंप्यूटर चलते हैं, गाने बजते हैं और लोगों की छतों पर डिश एंटीना नजर आता है। आधुनिक दुनिया का कोई ऐसा उपकरण नहीं है, जो यहां नहीं दिखता और यह सब सोलर एनर्जी और जेनरेटर से चलता है।
वहां बैठे दक्षिणी अमदाबाद पंचायत वासी मणिकांत मंडल कहते हैं, 98 से पहले भी बिजली सिर्फ अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय और सड़क किनारे के कुछ गांवों में ही थी। इस ब्लॉक में दस से अधिक पंचायत क्षेत्र ऐसे हैं, जहां आज तक कभी बिजली आयी ही नहीं। ये पंचायत हैं लखनपुर, बैरिया, जंगला टाल, बैदा, उत्तरी अमदाबाद, पार दियरा, भवानीपुर, खट्ठी, चौकिया पहाड़पुर और दुर्गापुर।
प्रखंड मुख्यालय में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर जार्ज लाकड़ा कहते हैं कि इस इलाके में उनकी दो शाखाएं हैं। एक यहां, दूसरी बलरामपुर में। दोनों शाखाओं का सारा काम जेनरेटर के भरोसे चलता है। बैंक चलाने के लिए तो वे जेनरेटर चलवा लेते हैं, मगर एटीएम तभी तक काम करता है, जब तक बैंक खुला रहता है। बैंक बंद होने के बाद और छुट्टियों में एटीएम की सेवा हम उपलब्ध नहीं करा पाते।
यहां सोलर पैनल, सोलर उपकरणों, बैटरी और जेनरेटर संचालन का कारोबार ठीक-ठाक चलता है। सोलर उत्पादों की कई दुकानें संचालित होती हैं। जेनरेटर संचालकों ने भी दो रुपये प्रति बल्ब प्रति दिन के हिसाब से कई गांवों में कनेक्शन दे रखा है। वे गर्मियों के दिनों में रात बारह बजे तक पंखे चलाने की सुविधा भी देते हैं, इसका चार्ज कुछ अधिक होता है।
(साभार-प्रभात ख़बर)
पुष्यमित्र। पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता में सक्रिय। गांवों में बदलाव और उनसे जुड़े मुद्दों पर आपकी पैनी नज़र रहती है। जवाहर नवोदय विद्यालय से स्कूली शिक्षा। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता का अध्ययन। व्यावहारिक अनुभव कई पत्र-पत्रिकाओं के साथ जुड़ कर बटोरा। संप्रति- प्रभात खबर में वरिष्ठ संपादकीय सहयोगी। आप इनसे 09771927097 पर संपर्क कर सकते हैं।
धान और किसान… रिश्तों की व्यथाकथा… अंतर्कथा… पुष्यमित्र की एक और रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें