तिरंगे के रंग हज़ार

साभार- azadexpress.com
साभार- azadexpress.com

 

तिरंगे के रंग
आँखें तभी साफ़ साफ़ देख पाती हैं

जब पेट में रोटी होती है,

हाथ तिरंगे को
तभी मज़बूती से थाम पाते हैं
जब उन्हें श्रम का अभ्यास मिलता है,

तिरंगे का मतलब नहीं है
हिंसा, गैर-बराबरी
और लूट के रंगों का जोड़,

तिरंगा बोतल में बंद
पानी नहीं होता है
आँखों में बसा सपना होता है,

गणतंत्र दिवस के मौके पर वंचितों के बीच एक पुलिस अफ़सर। डीएसपी अखिलेश ने कहा तिरंगा फहराने के बाद इनके बीच होना एक 'टीस' भरा अनुभव रहा। बार-बार आग्रह के बाद भी वो इसे शब्दों में बयां न कर पाए।
गणतंत्र दिवस के मौके पर वंचितों के बीच एक पुलिस अफ़सर। डीएसपी अखिलेश ने कहा तिरंगा फहराने के बाद इनके बीच होना एक ‘टीस’ भरा अनुभव रहा। बार-बार आग्रह के बाद भी वो इसे शब्दों में बयां न कर पाए।

तिरंगा मौन नहीं रहता है
फड़फड़ाता है, दंगों की आशंकाओं से
और सचेतक होता है
लुटेरों और हत्यारों की साज़िशों का,

तिरंगे का चक्र
तभी चल पाता
जब राजा को यह अहसास होता है
राष्ट्रधर्म सबसे बड़ा धर्म होता है,

तिरंगा तभी बहार ला पाता
जब औरतों की आँखों को भी
रंग देखने की आज़ादी होती है,

तिरंगा एक वस्तु नहीं है
तिरंगा एक हथियार भी नहीं है
तिरंगा कुटिल चाल भी नहीं है

तिरंगा चिंगारी भी नहीं है
तिरंगा ऐसे राष्ट्रवाद से कहीं ऊपर है
तिरंगा तो प्रतीक है
उपनिवेशवाद से मुक्ति का,

क्या तुम कभी देख पाए हो
ऐसे तिरंगे को
जो भारत को
भारत बनाता है।


sachin kumar jainसचिन कुमार जैन। विकास संवाद नाम की स्वयंसेवी संस्था से जुड़े हैं। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र। सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर स्वतंत्र चिंतन और अभिव्यक्त करने का जोखिम उठाने का माद्दा रखते हैं।


इस घाव को अब पक ही जाने दें… सचिन कुमार जैन की रिपोर्ट- पढ़ने के लिए क्लिक करें

One thought on “तिरंगे के रंग हज़ार

  1. ऐसे तो स्मपूर्ण कविता बेहतरीन है पर मुझे अंतिम ८ पंक्तियॉ छू गयी ।

Comments are closed.