देश बदलने की दिशा में 15 कदम
1. 75वें स्वतंत्रता दिवस यानी 2022 तक सक्षम, स्वस्थ, श्रेष्ठ, स्वाभिमानी, संपन्न और स्वालंबी भारत के सपने को पूरा करने का लक्ष्य।
2. युवाओं को उसके जिले में ही नौकरी देने की व्यवस्था पर जोर, राज्य सरकारों से व्यवस्था परिवर्तन की अपील।
3. उद्योग जगत कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करे। जो उद्योग ज़्यादा से ज़्यादा रोजगार देगा, उसको सरकार पैकेज देगी।
4. छोटी सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू व्यवस्था खत्म करने की वकालत। सरकारें मेरिट के आधार पर नियुक्ति की व्यवस्था करें। जिससे इंटरव्यू के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगे।
5. जन–धन योजना की कामयाबी के लिए बैंकिंग सेक्टर के काम की सराहना।
6. 100 दिन में जनधन के योजना के तहत 12 करोड़ खाते खोलने को बताया बड़ी कामयाबी।
7. स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडप इंडिया के रूप में गांव को विकास के पथ पर आगे ले जाने की चाहत। इसके लिए बैंकों को कुछ संकल्प करना होगा।
8. देश में सवा लाख बैंक शाखाओं से हर साल एक आदिवासी या गरीब को उद्योग लगाने में मदद करने की अपील।
9. श्रमिकों के लिए श्रमेव जयते योजना चलाकर उनके हक सुरक्षित करने का वादा।
10. एलपीजी सब्सिडी छोड़ने की अपील से देश के खजाने में 15 हजार करोड़ रुपया आया, 20 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी स्वेच्छा से छोड़ी।
11. कोयला खदानों की नीलामी से 20 लाख करोड़ रुपये देश के खजाने में आए
12. कालाधन वापस लाने की दिशा में हर मुमकिन कोशिश जारी रहेगी। दुनिया के कई देशों के साथ समझौते किए। जी-20 में कालेधन पर प्रस्ताव पारित कराया।
13. कालेधन के ख़िलाफ़ कड़े कानून बनाकर ब्लैकमनी को बाहर जाने से रोका
14. सरकार ने महंगाई पर काबू पाई और लोगों को बड़ी राहत दी।
15. वन रैंक, वन पेंशन पर सरकार सैद्धांतिक तौर पर सहमत, जल्द लेगी अंतिम फ़ैसला
संकलन- एपी यादव