-
सरकार का कुल बजट 27 लाख 84 हजार 200 करोड़
- शिक्षा के लिए 93 हजार 848 करोड़ रुपये आवंटित यानी कुल बजट का महज 3.3 फीसदी ।
- स्वास्थ्य के 63 हजार 538 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जो कुल बजट का महज 2.28 फीसदी है।
- कृषि और संवर्धन के लिए एक लाख 49 हजार 981 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जो कुल बजट का 5.38 फीसदी है।
बजट में किसानों को क्या मिला ?
- किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी ।
- किसान परिवार को प्रतिमाह 500 रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
- 2 हेक्टेयर तक की खेती वाले किसानों को ही आर्थिक मदद मिलेगी।
- प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को ब्याज में 2 फीसदी की छूट ।
- फसल ऋण का समय से भुगतान करने पर 3 फीसदी का इंटरेस्ट सबवेंशन ।