टीम बदलाव
लोकसभा चुनाव का बिगल बज चुका है । सात चरणों में चुनाव होना है । यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी सातों चरणों में वो डाले जाएंगे । 11 अप्रैल को पहले फेज 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर मतदान होगा , जबकि दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोटिंग होगी । 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे । चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होगा । 6 मई को पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि छठे चरण में दिल्ली, हरियाणा की सभी सीटों समेत 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा । सातवें और आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें हिमाचल की सभी सीटें शामिल हैं । 23 मई को वोटों की गिनती होगी । जिसके बाद तय हो जाएगा की देश में अगली सरकार किसकी होगी । चलिए आज आपको बताते हैं कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कब और किस चरण में मतदान होगा ।