बदलाव प्रतिनिधि
इसी देश में जहाँ मध्यवर्ग के बच्चे एसी कमरे में ठाठ से पढ़ाई ही नहीं करते बल्कि उन्हें इस देश का विशिष्ट विद्यार्थी होने का काम्प्लेक्स भी घुट्टी में पिलाया जाता है वहीँ विद्यार्थियों की एक बहुत बड़ी आबादी छतविहीन, अध्यापक विहीन और घोर असुविधाओं में न केवल पढ़ रहें है बल्कि इतना कुछ रचनात्मक भी कर रहे हैं जो विशिष्ट विद्यार्थियों के बूते से बाहर है। शिरीष खरे भारत के अनेक राज्यों के दूरदराज और दुर्गम जिलों के ऐसे ही विद्यार्थियों की उम्मीद की पाठशालाओं की कहानियां लेकर आये हैं। उनकी यह किताब उम्मीद की पाठशाला महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बचे रह गए अनेक जर्जरित और परित्यक्त विद्यालयों के जीवंत और सक्रिय स्कूलों में बदल जाने की सफलता की कहानियाँ कहती हैं।
इन स्कूलों को अध्यापकों, बच्चों और अभिभावकों के सम्मिलित प्रयासों से नया जीवन मिला। इनमें से अनेक स्कूल अपने जिले के सबसे अच्छे निजी स्कूलों के मुकाबले रखरखाव, शिक्षण और परीक्षा परिणामों में काफी आगे निकल गए। इसके अतिरिक्त यह पुस्तक बताती है कि बच्चों ने अपने भीतर की रचनात्मकता और लगन से अनेक ऐसे कामों को अंजाम दिया जिनके बारे में हम शायद ही सोच पायें । मसलन उन्होंने अपने अभिभावकों के नशे की आदतों को छुड्वाया तथा सहपाठियों को सिखाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सामाजिक स्तर पर भी कई भूमिकायें निभाई। उनके भीतर छिपे शिल्प और कला का विस्फोट भी हुआ तथा संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी समझ और आस्था भी गहरी हुई। यह किताब अध्यापकों और अभिभावकों के लिए भी एक प्रेरक किताब है। प्राथमिक और सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली के प्रति एक भरोसा जगाती है। इसके लिए शिरीष खरे बधाई के पात्र हैं
नेचुरल शेड कागज़ पर मुद्रित एक सौ अट्ठाइस पृष्ठों की इस सचित्र किताब का मूल्य महज़ एक सौ पचास (150) रुपए हैं । आप यदि अगोरा प्रकाशन से सीधे मंगाते हैं तो इसके लिए मात्र एक सौ चालीस रुपए (140) देने होंगे । डाकखर्च प्रकाशन स्वयं वहन करेगा । पुस्तक आप तक रजिस्टर्ड डाक से भेजी जाएगी । भुगतान संबंधी विवरण निम्नलिखित है – अगोरा प्रकाशन
खाता नंबर – 545601010011718
IFSC Code – UBIN0554561
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, शाखा शिवपुर, वाराणसी । गूगलपे यूज करने वाले 9454684118 अथवा 9479060031 के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं ।
भुगतान के पश्चात इसकी सूचना एवं पोस्टल एड्रेस 09479060031 पर व्हाट्सअप करें !