बिहार के मशहूर चित्रकार राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की कृति
साइलेंसर वाली बंदूक बड़ी ख़तरनाक होती है आपके आस-पास चलते-फिरते शख्स को वो बुलाएंगे
और गोली मार देंगे
साइलेंसर वाली बंदूक से
कोई आवाज़ नहीं होगी न बंदूक में न आस-पास कोई कुछ नहीं बोलेगा सब बढ़ते जाएंगे अपनी-अपनी मंजिल की ओर
कितनी ख़तरनाक हो चुकी हैं ये मंजिलें साइलेंसर वाली बंदूक का विस्तार हो चुका है हर ओर अब सिर्फ बंदूक में ही नहीं लगा साइलेंसर हम-आप सब हो गए हैं साइलेंसर युक्त सफ़र और मंजिल सब है साइलेंसर युक्त
देखना कभी सोचना कभी कितने ख़तरनाक हैं साइलेंसर वाली बंदूक की तरह साइलेंसर वाले इंसान।
बहुत शानदार पशुपति जी।