मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि
। पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय पेशेवर शटर कटवा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार , पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ अज्ञात अपराधकर्मी चौक के पास लूट-पाट की घटना करने के उद्देश्य से रेकी कर रहे थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष ब्रह्मपुरा द्वारा विशेष टीम का गठन कर त्वरित करते हुए मौके से 05 अभियुक्तों को 40पुडिया स्मैक तथा शटर एवं ताला काटने वाले औजार के साथ गिरफ्तार किया गया। कडाई से पूछ-ताछ के क्रम में उक्त 05 अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य 4 अभियुक्त भी पकड़े गये हैं। इन्हें मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी स्थित तृप्ति होटल से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार घटना में संलिप्त 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में तृप्ति होटल के मालिक व मैनेजर की भूमिका भी संदेहास्पद बताई जा रही है । होटल में 17 लोग अपने औजारों के साथ ठहरे हुए थे। पुलिस का कहना है कि इस सक्रिय गैंग के द्वारा विभिन्न राज्यों के अनेकों शहर में शटर काटने और तोड़ने की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। इस गैंग के द्वारा उत्तर प्रदेश के लखनउ, असम के दीमापुर नेपाल में भी दूकानों का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। इस गिरोह के द्वारा दरभंगा के शिवधारा, मोतिहारी एवं मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना मोबाईल चोरी, मिठनपुरा थाना अंतर्गत हरिसमा चौक के पास बर्तन दुकान में चोरी, कई शोरूम का शटर काटकर चोरी, घर का ताला तोड़कर चोरी जैसे घटना को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों में
दिपेश कुमार पिता सीता राम प्रसाद उर्फ सचितानन्द प्रसाद, . उदय शंकर पिता रघुनन्दन राम सा० अमवा थाना झरोखर, रामू कुमार पिता कृष्णा यादव सा0 अमवा, थाना-झरोखरसंदीप कुमार पिता विनोद राय, ग्राम-भरहर, थाना- घोडासन,संतोष कुमार उर्फ यादव पिता विश्वनाथ राय साठ-भरहर, थाना- घोडासन,
. मनी कुमार पिता नागेश्वर पासवान, ग्राम-अमवा, थाना-झरोखर, मुन्ना कुमार पिता मनोज महतो ग्राम अमवा थाना झरोखर, ,बच्चा कुशवाहा पिता सरयुग महतो ग्राम अमवा थाना झरोखर सुनिल कुमार पिता रविन्द्र कुशवाहा ग्राम अमवा थाना झरोखर, शामिल हैं।सभी मोतिहारी जिला के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस ने. 40 पुडिया स्मैक , विभिन्न कम्पनियों का 9 मोबाईल, शटर काटने सम्बंधी औजार ,2तराजू और 1पिकप भी बरामद किया हैं।