बदलाव प्रतिनिधि, दिल्ली
राजधानी दिल्ली के नबीगंज इलाके में एसडीएम करोलबाग प्रशांत कुमार यादव की अगुवाई में एक बड़ी छापेमारी की गई । 8 जगहों पर हुई छापेमारी में प्रशांत यादव और उनकी टीम ने करीब 29 बच्चों को बंधुआ मजदूरी के मकड़जाल से मुक्ति दिलाई । एसडीएम करोलबाग के साथ एसीपी पहाड़ गंज संजीव गुप्ता, श्रम विभाग, दिल्ली पुलिस और कुछ एनजीओ के सदस्य मौजूद रहे। छापेमारी की कार्रवाई के बाद सभी बाल मजदूरों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने हाजिर किया गया और बाद में उन्हें चिल्ड्रेन होम भेज दिया गया। ये बच्चे जिन जगहों पर काम करते पाए गए उन जगहों को एसडीएम ने सील करा दिया और संबंधित थाने को उनके खिलाफ केस दर्ज कर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया।
एसडीएम प्रशांत बाल मजदूरी को समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप मानते हैं। उनका मानना है कि किसी को भी बच्चों से उनका बचपन छीनने का हक़ नहीं है। उन्होंने फैक्टी मालिकों को चेतावनी भी दी है कि बाल मजदूरो के शोषण की आदत बदल डालें, वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एसडीएम प्रशांत ने कहा कि उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।