बदलाव प्रतिनिधि
बिहार के पूर्णिया में महादलित बस्ती में आगजनी की घटना पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पूरी घटना पर चिंता जताई है और मामले पर संज्ञान लिया है । आयोग ने आगजनी मामले में बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी, पूर्णिया के डीएम और एसपी को नोटिस भेजकर पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने आगजनी और हत्या की निंदा करते हुए मामले को गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । सांपला जी ने कहा है कि आयोग पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार सरकार और पूर्णिया प्रशासन से जवाब तलब भी किया गया है रिपोर्ट आने पर जल्द कार्रवाई की जाएगी ।
19 मई की रात पूर्णिया के बायसी में मझुआ गांव में देर रात सैकड़ों लोगों ने महादलित बस्ती में आगजनी की जिसमें बड़ी संख्या में घर जल गए । यही नहीं गांव वालों के साथ मारपीट भी की गई। दबंगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या भी कर दी। महिलाओं और बच्चों पर भी अत्याचार किया गया। जब ये खबर मीडिया में आई तो आयोग ने संज्ञान लिया और अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा ।