पीएम मोदी ने फिलिपींस में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र में एक विशेष प्रयोगशाल का उद्घाटन किया । साथ ही भारत की ओर से IRRI को भारतीय चावल की दो वेराइटिज बीज दिया । पीएम मोदी ने अनुसंधान केंद्र में लगे एग्जिविशन का भी मुआयना किया । इस मौके पर पीए मोदी ने आईआरआरआई के कार्यों की सराहना भी की । पीएम मोदी आसियान सम्मेलन में शामिल होने के लिए फिलिपींस दौरे पर हैं । 13 नवंबर 2017 को फिलिपींस की राजधानी मनीला के पास अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के मुख्यालय का दौरा किया । यहां पीएम मोदी ने वाराणसी में खुलने वाले राइस रिसर्च सेंटर के बारे में जानकारी ली ।