पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की है । आज तड़के वायुसेना के फाइटर जेट ने पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित आतंकी कैंप को नेश्तनाबूत कर दिया है । ये टेरर कैंप आतंकी मसूद अजहर का साला चला रहा था । इस एक्शन में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं । हालांकि भारतीय सेना ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि आतंकियों पर कार्रवाई के दौरान किसी भी पाक नागरिक को नुकसान न पहुंचे । वायुसेना की कार्रवाई के बाद पीएम आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑफ सेक्यूरिटी की बैठक हुई जिसके बाद विदेश सचिव ने औपचारिक रूप से ये बात मानी की वायुसेना ने आतंकियों पर कार्रवाई की है ।
विदेश सचिव के बयान की बड़ी बातें
पाकिस्तान में जैश के आतंकी कैंप चल रहे थे।
बार-बार टेरर कैंप की जानकारी देने के बाद भी पाकिस्तान कार्रवाई नहीं कर रहा था ।
20 साल से पाक आतंकी साजिश रच रहे थे।
बालाकोट में आतंकी कैंप में भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही थी
जैश बड़ी संख्या में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा था ।
जैश एक और फिदायिन हमले की साजिश रच रहा था।
आतंकी साजिश की जानकारी के बाद हमने कार्रवाई की ।
बालाकोट में जैश के आतंकी कैंप को निशाना बनाया गया।
लेजर गाइडे़ड मिसाइल से आतंकी कैंप को टारगेट किया गया।
वायुसेना की कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए ।
वायुसेना ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि पाक की आम जनता को कोई नुकसान न हो ।
हमे आतंकी कैंप के जो सटीक इनपुट मिले थे उसी को निशाना बनाया गया।