मीना खलको!

मीना खलको!

शिरीष खरे

खबर लिखते समय कई चरित्र ऐसे होते हैं जो हमारे दिल और दिमाग में बैठ जाते हैं। कई बार तो ऐसा हुआ कि मैं उनसे कभी नहीं मिला, फिर भी संवाद चलता है। ऐसी ही एक चरित्र से मैंने कुछ साल पहले संवाद किया था। तब नया-नया रायपुर आया था और यह प्रकरण सुर्ख़ियों में था। खबरे हमें सीमित कर देती हैं। यह उससे बाहर निकलने की छटपटाहट थी

मीना खलको!
हां नाम सही तो लिखा तुमने
और खबर भी ठीक है
साथी ने पुष्टि की और
व्याकरण की कोई त्रुटि किए बगैर
पहली बार साफ साफ लिखा-
मीना खलको!

‘पुलिस के साथ मुठभेड़ में माओवादी युवती की मौत के मामले में नया मोड़’
पत्रकारिता के ‘6क’ नियम का पालन करते हुए
इस सब टाइटल से
संपूर्ण समाचार बनाया।

‘निर्दोष आदिवासी युवती नहीं थी माओवादी, पुलिस ने किया अनाचार और उतार दिया मौत के घाट’-
विपक्षी नेता की प्रेस रिलीज में उठे इन सवालों को भी
पूरी जगह दी थी
मीना खलको!

कोई तो रोता ही है
किसी का कलेजा तो पसीजता ही है
मौत पर मीना खलको!

ऐसा नहीं है कि हम मजबूत लोग हैं
कलेजा हमारा भी बैठता है, लेकिन
एक दिक्कत है तुम्हारे साथ।

तुम अपराध की हर चौथी पांचवीं सुर्खी में क्यों बदल- बदल के आती हो इस राज्य में
मीना खलको!

तुम्हें दोहराने के लिए
तुम जिम्मेदार नहीं हो मीना खलको!

‘पुलिस के मनोबल’ के बारे में क्या सुना है तुमने
क्या क्लास और क्या समझ थी तुम्हारी मीना खलको!

इस मुद्दे पर आज ही एक खबर एडिट की है
तुम्हारी मौत एक रहस्य है
पर्दा न उठने के बाद भी खबर रहोगी मीना खलको!

हां, अभी तुम्हारी खबर नहीं लिखी जा रही
छोटी खबर में कहीं दबी रह गई तो
मैंने नहीं देखा।

पर तुम्हारा समय जल्द लौटेगा।
थोड़ा तजुर्बा है कि तुम फिर आओगी।
सियासी सुर्ख़ियों के बीच तुम्हारी मौत
फिर लौटेगी मीना खलको!

खबरों में तब तक तुम्हारे
जिंदा रहने की आस है
पर हम यह नहीं कह सकते
कि ख़बरों में जिंदा रहते तुम्हारी मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा ही!

पर एक दिक्कत और है तुम्हारे साथ
अगर पर्दा उठ भी गया मौत से तुम्हारी
तो फिर नाम बदल-बदल कर बार-बार इस राज्य में
आती रहोगी मीना खलको!


shirish khareशिरीष खरे। स्वभाव में सामाजिक बदलाव की चेतना लिए शिरीष लंबे समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। दैनिक भास्कर और तहलका जैसे बैनरों के तले कई शानदार रिपोर्ट के लिए आपको सम्मानित भी किया जा चुका है। संप्रति राजस्थान पत्रिका के लिए रायपुर से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।