मुजफ्फरपुर/बदलाव प्रतिनिधि।
अमेरिकी साम्राज्यवाद पोषित जांगखोर इज़राइल द्वारा फिलिस्तीन के गांजा पर बर्बर हमला और नाकाबंदी के खिलाफ आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) मुजफ्फरपुर जिला कमिटी द्वारा प्रतिवाद मार्च निकालकर विरोध- प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मोती झील स्थित जिला कार्यालय से जुलूस के शक्ल में हुई जो मोती झील ,तिलक मैदान, जवाहरलाल रोड होते हुए कल्याणी पर पहुंचा। जुलूस में लोग अमेरिकी साम्राज्यवाद पोषित इजराइल के खिलाफ आम जनता एक हो ,युद्धखोर इजराइल नरसंहार बंद करो, इजराइल तुरंत फिलिस्तीन छोड़ो ,गाजा पट्टी के नाकाबंदी पर रोक लगाओ, अमेरिकी साम्राज्यवाद पोषित इजराइल फिलिस्तीनियों को तबाह करना बंद करो, दुनिया के आजादी पसंद लोग फिलिस्तीन की आजादी के साथ खड़े हों ,युद्ध के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन तेज करो, निर्दोष लोगों पर हमला करना बंद करो आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस का नेतृत्व एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) के बिहार राज्य कमिटी सदस्य लाल बाबू महतो कर रहे थे। जुलूस कल्याणी पर पहुंचा और वहां सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए एस यू सी आई ( कम्युनिस्ट) के मुजफ्फरपुर जिला कमिटी सचिव अर्जुन कुमार ने कहा कि जंगखोर इज़राइल अमेरिकी साम्राज्यवाद के शह पर अमानवीयता के सभी हदों को पार कर फिलिस्तीन के निर्दोष जनता को तबाह कर रहा हैं। यहां तक की फिलिस्तीन के भूभाग को निर्जन द्वीप के रूप में बदलने की चेतावनी वहां के रक्षा मंत्री दे रहे हैं ।वहां की जनता के साथ जानवर शरीखे व्यवहार किया जा रहा है ।यहां तक कि फासीवादी हिटलर के कुख्यात वारसा घेटो की तरह जिसमें 4.60 लाख निर्दोष यहूदी नागरिकों को खून के प्यासे नाजियों ने गोली मार दी थी या गैस चैंबर में डाल के मार दिया था। ठीक उसी तरह इजरायल गाजा घेटो बनाने की योजना बना रहा हैं ।हवाई हमले से हजारों लोग जमीन के मलबे में तब्दील हो गए हैं। इससे फिलिस्तीन के निर्दोष जनता का नरसंहार हो रहा है और वे अपने ही देश में शरणार्थी के रूप में रहने को मजबूर हो रहे है।
आगे उन्होंने साम्राज्यवाद विरोधी शांतिप्रिय लोगों से अपील किया कि युद्धोंमादी यहूदीवादी इजराइली सरकार और उनके साम्राज्यवादी गुरु अमेरिका के खिलाफ संयुक्त रूप से विरोध में खड़े हो और आजादी पसंद लोगों से उन्होंने आह्वान किया कि अपनी आजादी की रक्षा के लिए संघर्षरत फिलिस्तीन की जनता के साथ दृढ़ता से खड़ा होने के लिए आगे आए। साथ ही उन्होंने इजराइल से मांग किया कि हवाई बमबारी बंद करें ,नाकाबंदी वापस ले और फिलिस्तीन पर कब्जा जमाये हुए भू-भाग को आजाद करें ।कार्यक्रम को लाल बाबू महतो, काशीनाथ सहनी, मोहम्मद इदरीश, लाल बाबू राय, आशुतोष कुमार, कालीकांत झा ,संजीत माझी, वीरेंद्र ठाकुर, प्रेम कुमार राम, विजय राम ,मोहम्मद कलाम ,उदय झा ,बिंदेश्वर पंडित आदि ने संबोधित किया।